×

एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बैटर, कोहली के नाम एक और बड़ा मुकाम

एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

Most Runs at Single Stadium: एक स्टेडियम में निरंतरता के साथ रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि कई खिलाड़ियों को एक स्टेडियम में रन बनाना काफी पंसद आता है. हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Virat Kohli 50 plus

1. विराट कोहली

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर विराट कोहली का नंबर है. कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी में अब तक 105 टी20 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें कोहली ने 3554 रन बनाए हैं.

2. मुश्फिकुर रहीम

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का नाम दूसरे नंबर पर आता है. रहीम ने अपने टी20 करियर के 136 पारी मीरपुर में खेली है. इसमें उन्होंने मीरपुर में 3373 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


3. जेम्स विंस

जेम्स विंस ने साउथ हैम्पटन ने106 टी20 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें विंस ने 3253 रन बल्लेबाजी में बनाए हैं.

Alex Hales

4. एलेक्स हेल्स

इंग्लैंड के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम के स्टेडियम में 109 पारियों में बल्लेबाजी की है. इसमें हेल्स ने 3241 रन ठोके हैं.

Tamim Iqbal

5. तमिम इकबाल

बांग्लादेश के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने 110 टी20 पारियां मीरपुर में खेली है. इसमें इकबाल ने 3238 रन बनाए हैं.

trending this week