×

IND vs ENG: आउट होने से पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना गए तिलक वर्मा, 2 पारियों के बीच सबसे ज्यादा रन

भारत के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 18 रन बनाए. वह इस साल में इस फॉर्मेट में पहली बार आउट हुए.

Most Runs in t20i without being dismissed Tilak Varma is on the top

Most Runs in t20i without being dismissed Tilak Varma is on the top

भारत को राजकोट में इंग्लैंड के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम 426 दिन बाद अपने घर पर कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हारी है. भारत के बल्लेबाज तिलक वर्मा इस मैच में 18 रन बनाकर आउट हुए. वर्मा के आउट होने के साथ ही उनका इस फॉर्मेट में नॉट आउट रहने का सिलसिला खत्म हो गया. लेकिन आउट होने से पहले वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. यानी दो बार आउट होने के बीच टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही इस फॉर्मेट में उनका अविजित रहने का सिलसिला समाप्त हो गया. वर्मा ने दो बार आउट होने के बीच 336 रन बनाए. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टी20 में नॉट रहे थे. और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी वह आउट नहीं हुए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 13 नवंबर को 107, 15 नवंबर को 120 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी को 19 और 25 जनवरी को नाबाद 72 रन बनाए. 28 जनवरी को वह 18 रन बनाकर आउट हुए.

मार्क चैपमैन

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल में दो बार आउट होने के बीच 271 रन बनाए. वह साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ चार बार नॉट आउट रहे और फिर यूएई के खिलाफ जाकर आउट हुए. इस बीच उन्होंने 65, 16 71 और 104 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. और अंत में यूएई के खिलाफ 15 रन बनाकर आउट हुए.

TRENDING NOW


श्रेयस अय्यर

भारत के श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह श्रीलंका के खिलाफ तीन बार नॉट आउट रहे. साल 24 से 27 फरवरी के बीच श्रीलंका के खिलाफ 57, 74 और 73 रन की नाबाद पारियां खेलीं. और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून को हुए मुकाबले में 36 रन बनाकर आउट हुए.

आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिंच ने दो बार आउट होने के बीच 240 रन बनाए. उन्होंने 2 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए और अगले ही दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली.

दूसरे मैच में हीरो रहे थे वर्मा

तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 72 रन की नाबाद पारी खेली थी.

trending this week