×

India vs New Zealand: वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार 9 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं.

Most Runs by indian batters against New Zealand

Most Runs by indian batters against New Zealand

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार, 9 मार्च को मुकाबला होगा. भारत ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को दुबई के इसी मैदान पर हराया था. इसके मनोवैज्ञानिक लाभ तो उसे होगा. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम काफी संतुलित और मजबूत दिख रही है. ऊपर से न्यूजीलैंड ने जो आईसीसी खिताब जीते हैं, उसने दोनों बार भारत को ही फाइनल में हराया है. बाकी टीमों से वह चार बार फाइनल मैच हारी है. इस खिताबी मुकाबले से पहले हम देखते हैं कि भारत के किन बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 1 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है. तेंदुलकर ने 42 मैचों की 41 पारियों में 1750 रन बनाए हैं. तेंदुलकर का वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी औसत 46.05 का रहा है. और स्ट्राइक रेट 95.36 का रहा है. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 5 सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Virat Kohli odi performance against New Zealand
Virat Kohli odi performance against New Zealand

विराट कोहली

विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 32 मैचों की 32 पारियों में 57.10 के औसत से 1656 रन बनाए हैं. उन्होंने 95.55 के स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में छह सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

TRENDING NOW


वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. सहवाग ने 23 मैचों की 23 पारियों में 6 शतकों की मदद से 1157 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 52.59 का है. सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में छह सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी लगाईं.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 40 पारियों में 36.06 के औसत से 1118 रन बनाए हैं. अजहर का न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग स्ट्राइक-रेट 75.38 का रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 सेंचुरी और 7 हाफ सेंचुरी लगाईं.

सौरभ गांगुली

भारत के इस पूर्व बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 मैचों की 31 पारियों में 1079 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ 35.96 का रहा. उनका स्ट्राइक-रेट 74.20 का रहा. गांगुली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 शतक और य़ह अर्धशतक लगाए.

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों की 31 पारियों में 41.28 के औसत से 1032 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 69.58 का रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week