×

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर, टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग की पोजिशन बहुत अहम मानी जाती है. पारी का आगाज कई बार दिशा तय करता है. तो जानते हैं, कौन से हैं वे पांच बल्लेबाज जिन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन. और हां, किसी भी भारतीय का नाम इसमें शामिल नहीं है. सचिन तेंदुलकर का नहीं. सनथ जयसूर्या...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग की पोजिशन बहुत अहम मानी जाती है. पारी का आगाज कई बार दिशा तय करता है. तो जानते हैं, कौन से हैं वे पांच बल्लेबाज जिन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन. और हां, किसी भी भारतीय का नाम इसमें शामिल नहीं है. सचिन तेंदुलकर का नहीं.

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के वर्तमान कोच और दिग्गज ओपनर रहे सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. जयसूर्या ने 506 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पारी का आगाज किया है. इस दौरान उन्होंने 35.86 के औसत से कुल 19298 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 340 का रहा है. जयसूर्या ने इस पोजिशन पर 41 सेंचुरी और 95 हाफ सेंचुरी लगाईं. वह 45 बार जीरो पर आउट हुए.

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के इस स्टार बल्लेबाज का नाम दूसरे पायदान पर है. गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए 441 मैचों में 39.80 के औसत से 18867 रन बनाए. गेल ने पारी की शुरुआत करते हुए 42 सेंचुरी और 102 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 333 का रहा. वह 40 बार जीरो पर आउट हुए.

TRENDING NOW


डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के नाम बतौर ओपनर 374 मैच हैं. उन्होंने 42.89 के औसत से 18744 रन बनाए. वॉर्नर ने ओपनिंग करते हुए 49 सेंचुरी लगाईं. और उनके नाम 97 हाफ सेंचुरी हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 335 नाबाद है. वह 23 बार जीरो पर आउट हुए.

ग्रीम स्मिथ

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने ओपनर के तौर पर 342 मैचों में 42.69 के औस से 16950 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 277 रहा. उन्होंने 37 सेंचुरी और 88 हाफ सेंचुरी लगाईं. वह 20 बार जीरो पर आउट हुए.

डेसमंड हेंस

वेस्टइंडीज के इस पूर्व महान ओपनर ने 354 बार पारी का आगाज किया. उन्होंने 41.87 के औसत से 16120 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 184 का रहा. उन्होंने इस दौरान 35 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी लगाई. वह 23 बार जीरो पर आउट हुए.

trending this week