×

IPL में डेथ ओवर्स (17-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, नंबर 6 का नाम करेगा हैरान

Most Runs in IPL in death overs: आईपीएल में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

MS Dhoni

IPL में डेथ ओवर्स यानी 17-20 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. इस लिस्ट में जाहिर सी बात है कि निचले क्रम में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज हैं. तो देखते हैं वे टॉप 7 बल्लेबाज कौन से हैं जिन्होंने आईपीएल में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

MS Dhoni

1- महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने डेथ ओवर्स में 177 पारियों में 2875 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के इस पूर्व कप्तान का बैटिंग औसत 35.49 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 189.14 का.

Kieron Pollard
Kieron Pollard

2- कायरन पोलार्ड

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने 1708 रन डेथ ओवर्स में बनाए हैं. उन्होंने 181.50 के स्ट्राइक-रेट से इन ओवर्स में बैटिंग की है. इन ओवर्स में उनका बैटिंग औसत 24.75 का रहा है.

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

TRENDING NOW


3- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने डेथ ओवर्स में 1565 रन बनाए हैं. इन ओवर्स में उनका बैटिंग स्ट्राइक-रेट 186.97 का है. इन ओवर्स में उनका बैटिंग औसत 23.71 का है.

Ravindra Jadeja

4- रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के इस ऑलराउंडर ने 1476 रन बनाए हैं. उन्होंने 159.56 के स्ट्राइक-रेट से इन ओवर्स में बैटिंग की है. उन्होंने 23.06 के औसत से रन बनाए हैं.

ab de villiers

5- एबी डि विलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने डेथ ओवर्स में 1421 रन बनाए हैं. डि विलियर्स ने 232.56 के स्ट्राइक-रेट से इन ओवर्स में बैटिंग की है. उन्होंने 40.60 के औसत से भी रन बनाए हैं.

Rohit Sharma

6- रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने डेथ ओवर्स (17-20) की 75 पारियों में 1176 रन बनाए हैं. इसमें उनका स्ट्राइक-रेट 196.65 का है. और औसत 24.00 का. यह नाम हैरान करने वाला है क्योंकि रोहित पारी का आगाज करते हैं. और ऐसे में वह बहुत कम निचले क्रम में बैटिंग करते हैं.

Hardik pandya six
(Image credit- X)

7- हार्दिक पंड्या

मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी डेथ ओवर्स में कमाल की बल्लेबाजी की है. आईपीएल में आखिरी चार ओवर खेलते हुए 81 पारियों में 1164 रन बनाए हैं. उनका औसत 27.71 का है और स्ट्राइक-रेट 182.73 का.

trending this week