×

साई और गिल का कमाल, टूट गया आईपीएल में पार्टनरशिप का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने कमाल कर दिया है. वह आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी में टॉप पर पहुंच गए हैं.

Shubman Gill and Sai Sudarshan

Shubman Gill and Sai Sudarshan

Gujarat Titans team

गुजरात टाइटंस ने किया है हर सीजन में अच्छा प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. 2022 में अपना आईपीएल सफर शुरू करने वाली इस टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. पहले ही सीजन में टीम चैंपियन बनी और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंची. चार में से सिर्फ एक सीजन ही ऐसा रहा है जब टीम ने अंतिम चार में अपनी मौजूदगी दर्ज न करवाई हो.

shubman Gill

बहुत टॉप हैवी है गुजरात टाइटंस की टीम

गुजरात की टीम बहुत टॉप हैवी है. यानी उसका टॉप ऑर्डर बहुत मजबूत है. और यह उसके लिए अभी काम कर रहा है. और उसकी ओपनिंग जोड़ी ने इस साल न सिर्फ कमाल का प्रदर्शन किया है बल्कि रिकॉर्ड भी बना दिया है.

Shubman Gill and Sai Sudarshan IPL 2025
Shubman Gill and Sai Sudarshan IPL 2025

TRENDING NOW


सबसे आगे निकले गिल और सुदर्शन

शुभमन गिल और साई सुदर्शन की इस जोड़ी ने आईपीएल में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी में गुजरात के इस लेफ्ट ऐंड राइट जोड़ी ने अपना नाम सबसे ऊपर कर लिया है.

Virat Kohli and Devdutt Padikkal
Virat Kohli and Devdutt Padikkal

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने साल 2021 में कमाल का खेल दिखाया. बाएं और दाएं हाथ की इस जोड़ी ने मिलकर 601 रन बनाए.

KL Rahul Mayank agarwal
(Image credit- @StarSportsIndia X)

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने भी साल 2021 में खूब रन बटोरे. दोस्तों की इस जोड़ी ने पंजाब किंग्स के लिए कुल 602 रन जोड़े. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई.

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी पर काफी हद तक निर्भर रही. इस जोड़ी ने साल 2020 में भी टीम के लिए खूब रन बनाए. दोनों ने मिलकर 2020 में कुल 672 रन जोड़े.

शिखर धवन और पृथ्वी साव

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए जोड़ी ने साल 2021 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इस जोड़ी ने 2021 में मिलकर 744 रन जोड़े. आईपीएल के इतिहास में वह पहली भारतीय जोड़ी बनी जिसने एक सीजन में 700 से ज्यादा रन जोड़े.

Shubman Gill and Sai Sudarshan IPL 2025
Shubman Gill and Sai Sudarshan IPL 2025

शुभमन गिल और साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस की इस जोड़ी ने मिलकर इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है. दोनों ने मिलकर अभी तक कुल 839 रन जोड़ लिए हैं. गुजरात को अभी कम से कम तीन मैच और खेलने हैं. और यह संख्या 5 भी हो सकती है. इस लिहाज से देखें तो यह जोड़ी 1000 रन भी पूरे कर सकती हैं.

trending this week