×

IPL 2025 का कौन है सिक्सर किंग? भारतीय बल्लेबाजों का दिख रहा बोलबाला

आईपीएल 2025 में अब तक जमकर छक्के लग रहे हैं. अब तक इस लीग में किस बल्लेबाज ने कितने छक्के लगाए हैं जानिए यहां..

Shreyas Iyer

Most Sixes in IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस को बल्लेबाजों ने जबरदस्त मनोरंजन कर रखा है. लीग में हर दिन चौके-छक्कों की बरसात हो रही है. बल्लेबाज छक्के मारने में बिल्कुल भी संकोच नहीं कर रहे हैं. इस सीजन अब तक हुए 15 मैचों में 291 छक्के लग चुके हैं. इनमें से किन बल्लेबाजों ने कितने छक्के लगाए हैं आइए जानते हैं.

Nicholas Pooran

1. निकोलस पूरन

छक्के मारने में अब तक सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन सबसे आगे रहे हैं. पूरन ने अब तक हुए 3 मैच में बल्ले से जबरदस्त प्रहार करते हुए 15 छक्के ठोके हैं. पूरन आईपीएल के इस सीजन में 189 रन बना चुके हैं.

Shreyas Iyer

2. श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर निकोलस पूरन को छक्के मारने की जंग में कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अय्यर भी इस सीजन जमकर छक्के लगा रहे हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस ने 2 मैच में अब तक 13 छक्के लगाए हैं. वह आईपीएल में अब तक 149 रन बना चुके हैं.

Aniket Varma

TRENDING NOW


3. अनिकेत वर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद को अनिकेत वर्मा के रूप में एक तूफानी युवा बल्लेबाज मिला है. अनिकेत भी अपने बड़े छक्कों की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं. अनिकेत आईपीएल 2025 में 4 मैच में 12 छक्के ठोक चुके हैं. अनिकेत ने इस सीजन अबतक 123 रन बनाए हैं.

Ajinkya Rahane

4. अजिंक्य रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी इस बार छक्के जड़ने में किसी से पीछे नहीं हैं. रहाणे का बल्ला गेंद को कई बाहर बाउंड्री के पार पहुंचा चुका है. अजिंक्य ने इस सीजन अब तक 4 मैच में 10 छक्के लगाते हुए 123 रन बनाए हैं.

Sai Sudharsan

5. साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला भी शानदार फॉर्म में है. साई ने अब तक 3 मैच में 9 छक्के लगाए हैं. रन बनाने की बात करें तो सुदर्शन इस सीजन 186 रन बना चुके हैं.

trending this week