×

टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी, कमिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास

टेस्ट डेब्यू के बाद से कमिंदु मेंडिस ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उनका बल्ला अब तक हर मैच में चला है.

Image Credit: X

Most successive 50+ scores in test from debut: कमिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गाले टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही इतिहास रच दिया है. वह उन बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट डेब्यू के बाद लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाया है.

1. कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका को कमिंदु मेंडिस के रूप में एक प्रतिभावान सितारा मिला है. कमिंदु मेंडिस टेस्ट डेब्यू के बाद से हर मैच में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टेस्ट डेब्यू से लेकर अभी तक 8 मैच खेले हैं. इन सभी मैचों में उन्होंने 50+ का स्कोर बनाया है. वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. कमिंदु ने 8 मैच के छोटे से करियर में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.

2. सउद शकील (पाकिस्तान)

इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर साउद शकील का नाम है. शकील ने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार सात टेस्ट की किसी न किसी एक पारी में 50+ का स्कोर बनाया था. कमिंदु ने शकील को अब पीछे छोड़ दिया है.

TRENDING NOW


3. सुनील गावस्कर (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बल्ला भी टेस्ट में शुरुआत से जमकर बोलता था. उन्होंने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार 6 मैच में 50+ का स्कोर बनाया था.

4. बर्ट सुटक्लीफ (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के बर्ट सुटक्लीफ ने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार 6 टेस्ट मैच में 50+ का स्कोर बनाया था.

5. सईद अहमद (पाकिस्तान)

सईद अहमद पाकिस्तान के दिग्गज टेस्ट खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से लगातार 6 टेस्ट मैच में 50+ का स्कोर बनाया था.

6. बेसील बुचर (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज बेसील बुचर लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. बुचर ने डेब्यू टेस्ट के बाद से लगातार 5 टेस्ट मैच में 50+ का स्कोर बनाया था.

trending this week