×

सेंचुरी जड़ अपनी टीम को सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने वाले प्लेयर्स, भारतीय खिलाड़ी का नाम नदारद

हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं.

Joe Root

टेस्ट में शतक जड़ टीम को मैच जिताने सपना हर बल्लेबाज का होता है. ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने शतक लगाकर अपनी टीम को टेस्ट में सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं.

1. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में पहले स्थान पर आते हैं. पोंटिंग ने अपने करियर में कुल 41 टेस्ट शतक लगाए हैं. इनमें टीम को 30 मैच में जीत हासिल हुई है.

2. स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज स्टीव वॉ ने कंगारू टीम के लिए टेस्ट में 32 शक लगाए हैं. इनमें 25 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं.

TRENDING NOW


3. जो रूट

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 34वां शतक पूरा किया है. रूट ने अपने शतक के दमपर इंग्लैंड को 23 टेस्ट मैच में जीत दिलाई है.

4. मैथ्यू हेडन

कंगारू टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपने टेस्ट करियर में धमाल मचाते हुए 30 शतक लगाए हैं. इनमें 23 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए थे.

5. सर डॉन ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में 29 शतक लगाए थे. इन शतक के दमपर कंगारू टीम ने 23 टेस्ट मैच अपने नाम किए थे.

6. जैक कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 45 शतक लगाए थे. इनमें से 22 मुकाबले अफ्रीकी टीम जीतने में कामयाब हो पाई थी.

trending this week