×

Test में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी, स्टीव स्मिथ ने दिग्गजों को पछाड़ा

टेस्ट इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Steve Smith

Most Test Century: टेस्ट में फॉर्मेट के इतिहास में अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट पर लंबे समय तक राज किया है. इन दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में हम आप उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई है.

Sachin-tendulkar

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. टेस्ट में सेंचुरी लगाने के मामले में तेंदुलकर से आगे कोई भी खिलाड़ी नहीं है. सचिन ने 200 टेस्ट मैच के करियर में 51 सेंचुरी लगाई थी.

Kallis scoring a Test century

2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैच के अपने करियर में 280 पारियों में बल्लेबाजी की. इसमें कैलिस ने 45 सेंचुरी लगाई थी.

Ponting scoring a Test century

TRENDING NOW


3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैच के करियर में 41 सेंचुरी जड़ी थी.

Kumar Sangakkara is the list of fastest to complete 10000 Test runs. Image Credit-X

4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैच की 233 पारियों में 38 शतक लगाया था.

Joe-Root

5. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. रूट ने 152 मैच के 278 पारियों में 36 सेंचुरी लगाई है.

Rahul-Dravid

6. राहुल द्रविड़ (भारत)

भारतीय टीम के वर्ल्ड कप विनिंग कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने 164 मैच के करियर में 286 पारियों में 36 शतक लगाए थे.

Steve Smith century Test

7. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट सातवां स्थान पर काबिज हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में स्मिथ ने 35वीं टेस्ट सेंचुरी लगाई. उन्होंने यह शतक अपने 115वें मैच के 205वीं पारी में लगाई. स्मिथ ने इस शतक के साथ ही भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, यूनिस खान और माहेला जयवर्धने के 34 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

trending this week