×

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी प्लेयर्स, 2 खिलाड़ी अभी भी टीम का हिस्सा

भारत और बांग्लादेश सीरीज के शुरुआत से पहले एक नजर डालते हैं उन बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

mushfiqur rahim

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के शुरुआत से पहले एक नजर डालते हैं उन बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर जिन्होंने टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

1. मुशफिकुर रहीम

लिस्ट में पहले नंबर पर मुशफिकुर रहीम का नाम आता है. बांग्लादेश के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैच में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 604 रन बनाए हैं.

2. मोहम्मद अशरफुल

दूसरे नंबर पर पूर्व बांग्लादेशी बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल का नाम है. अशरफुल ने भारत के खिलाफ 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 42.88 की औसत के साथ 386 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


3. शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. इस स्टार ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 376 रन बनाए हैं.

4. महमूदुल्लाह

बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच में 3 अर्धशतक की मदद से 347 रन बनाए हैं.

5. तमिम इकबाल

तमिम इकबाल लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. तमिम ने भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 42.28 की औसत के साथ, 151 रनों के सर्वोच्च स्कोर के साथ 296 रन बनाए हैं.

trending this week