×

2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बैटर्स, भारत का युवा खिलाड़ी शामिल

2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट...

Imgae Credit: X

Most Test Runs in 2024: साल 2024 में अब तक बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. हम आपको इस साल के उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Joe Root scoring a double-century during a Test match

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस साल 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक की मदद से 1305 रन बनाए हैं.

Jaiswal scoring a Test half-century

2. यशस्वी जायसवाल (भारत)

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मुकाबले में यशस्वी ने 2 शतक की मदद से 1007 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW


3. बेन डकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के बेन डकेट ने 2024 में 14 टेस्ट मैच अब तक खेले हैं. इनमें डकेट ने 2 शतक की मदद से 969 रन बनाए हैं.

Kamindu scoring a Test hundred

4. कमिंदु मेंडिस (श्रीलंका)

श्रीलंका के युवा खिलाड़ी कमिंदु मेंडिस ने इस साल अब तक 7 टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 शतक लगाए हैं. इन 5 सेंचुरी के दमपर उन्होंने 943 रन बनाए हैं.

Rachin ravindra

5. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने इस साल 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 2 शतक की मदद से 846 रन बनाए हैं.

trending this week