×

ASIA में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, अश्विन ने कुंबले को पछाड़ रचा इतिहास

हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

R Ashwin

Image Credit: BCCI X

Most test wickets in asia: यहां जानिए एशिया के उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने एशिया में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं. लिस्ट में भारत का दबदबा है.

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. मुरलीधरन ने एशिया में 171 टेस्ट पारियों में 612 विकेट लिए थे. उन्होंने एशियाई सरजमीं पर 52 बार फाइफर झटका है.

3. आर अश्विन (भारत)

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दिग्गजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ एक विकेट लेते ही अनिल कुंबले को पछाड़ दिया है. उन्होंने एशिया में 138 टेस्ट पारियों में 420 विकेट लिए हैं. उन्होंने 33 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.

TRENDING NOW


3. अनिल कुंबले (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले अब इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. कुंबले ने 144 टेस्ट पारियों में 419 विकेट झटके थे. कुंबले ने 27 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे.

4. रंगना हेराथ (श्रीलंका)

श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज रंगना हेराथ ने एशिया में 127 टेस्ट पारियों में 364 विकेट लिए थे. हेराथ ने एशिया में 30 बार 5+ विकेट लिया था.

5. हरभजन सिंह (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं. उन्होंने एशिया में 130 टेस्ट पारियों में 300 विकेट झटके थे. हरभजन ने एशिया की धरती पर 19 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे.

trending this week