×

T20I में इनिंग के पहले ओवर में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बैटर्स, टॉप-5 में एक भारतीय

टी-20 इंटरनेशनल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले टॉप-5 बैटर्स की लिस्ट

Out in first over

(Image credit- ICC X)

Most times dismissed in the 1st over of innings in T20IS: टी-20 इंटरनेशनल में इनिंग की पहले ओवर में सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में आयरलैंड के दिग्गज का नाम टॉप पर है. टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.

01. पॉल स्टर्लिंग

आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल में इनिंग की पहले ओवर में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं. 147 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पॉल स्टर्लिंग 16 बार पहली ओवर में पवेलियन लौटे हैं. आयरलैंड के इस खिलाड़ी के नाम 147 टी-20 मैच की 146 इनिंग में 3655 रन है, जिसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल है. (Image credit- ICC X)

02. रोहित शर्मा

भारत के रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रोहित शर्मा ने 159 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन्होंने 14 बार पारी के पहले ओवर में अपना विकेट गंवाया है. रोहित के नाम 159 टी-20 मैच की 151 इनिंग में 4231 रन है और वह सबसे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम (4223) रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित ने साल 2024 में टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. रोहित के नाम पांच शतक और 32 अर्धशतक है. (Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW


03. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने 110 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 13 बार पहली ओवर में पवेलियन लौटे है. वॉर्नर के नाम 110 मैच की 110 इनिंग में 3277 रन है, जिसमें एक शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. (Image credit-X)

04. मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम चौथे स्थान पर है. मार्टिन गुप्टिल ने 122 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 11 बार पहली ओवर में अपना विकेट गंवाया है. 122 टी-20 इंटरनेशनल की 118 इनिंग में उनके नाम 3531 रन है. मार्टिन गुप्टिल के नाम दो शतक और 20 अर्धशतक है. (Image credit- ICC X)

05. तिलकरत्ने दिलशान

न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नाम चौथे स्थान पर है. मार्टिन गुप्टिल ने 122 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 11 बार पहली ओवर में अपना विकेट गंवाया है. 122 टी-20 इंटरनेशनल की 118 इनिंग में उनके नाम 3531 रन है. मार्टिन गुप्टिल के नाम दो शतक और 20 अर्धशतक है. (Image credit- ICC X)

trending this week