×

IPL- आखिरी 5 ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स

IPL में आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स की बात करें इसमें सबसे आगे सुनील नारायण है.

Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

IPL की शुरुआत में कहा जाता था कि स्पिनर्स के लिए इस फॉर्मेट में मुश्किलें होंगी. लेकिन समय के साथ-साथ स्पिनर्स का प्रदर्शन बेहतर होता गया. और उन्होंने बल्लेबाजों के इस फॉर्मेट में अपनी जगह बनाई. एक नजर डालते हैं ऐसे स्पिनर्स पर जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Sunil Narine

सुनील नारायण

सुनील नारायण की फिरकी का जवाब तलाशना तो बल्लेबाजों के लिए बिलकुल आसान नहीं रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मिस्ट्री स्पिनर्स ने आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा 73 विकेट लिए हैं. ये पांच ओवर वे होते हैं जब बल्लेबाज खुलकर खेलना चाहता है. और खूब रन बन रहे होते हैं. और ऐसे मौकों पर नारायण कमाल का खेल दिखाते हैं. और विपक्षी टीम के स्कोर पर लगाम लगाने का काम करते हैं. रन रोकने का विकेट लेने से अच्छा कोई तरीका नहीं है.

Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल भले ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों लेकिन आईपीएल में उनकी अब भी बहुत पूछ है. पंजाब किंग्स ने इस गेंदबाज को 18 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. इस लेग स्पिनर ने आईपीएल में आखिरी 5 ओवरों में 59 विकेट लिए हैं.

Amit-Mishra
Amit-Mishra

TRENDING NOW


अमित मिश्रा

इस लेग स्पिनर ने आईपीएल में तीन हैटट्रिक ली हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में आखिरी पांच ओवरों में 42 विकेट लिए हैं. और अपनी फिरकी के जाल में बल्लेबाजों को उलझाकर रखा है.

Piyush Chawla
Piyush Chawla

पीयूष चावला

पीयूष चावला की फिरकी का जाल लंबे समय से बल्लेबाजों को परेशान कर रहा है. चावला ने आईपीएल में आखिरी पांच ओवरों में 39 विकेट लिए हैं.

Rashid Khan
(Image credit- IPL/BCCI X)

राशिद खान

राशिद खान की कलाइयों का जादू तो पूरी दुनिया को परेशान करके रखता है. अफगानिस्तान के इस लेग स्पिनर के पास कई विविधताएं हैं जिनसे वह बल्लेबाजों को छकाते रहते हैं. राशिद खान ने आईपीएल में आखिरी पांच ओवरों में 39 विकेट लिए हैं.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन

भारत के इस कमाल के ऑफ स्पिनर ने भी डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की है. अश्विन ने आईपीएल में आखिरी पांच ओवरों में 36 विकेट लिए हैं.

trending this week