×

TOP 5: BGT में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव बॉलर्स, टॉप पर कंगारू खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर्स...

Image Credit: X

Most Wicket in BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से धमाकेदार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने वाली है. इस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. भारत और कंगारू टीम के बीच इस रोमांचक भिड़ंत से पहले यहां जानिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों के बारे में.

1. नाथन लायन

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन का नाम पहले स्थान पर आता है. लायन ने अब तक 26 टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेली है. इसमें उन्होंने 116 विकेट अपने नाम किए हैं.

Ashwin taking a Test wicket

2. आर अश्विन

लायन के बाद भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर आते हैं. अश्विन ने 22 इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 22 मैच में 114 विकेट झटके हैं. अश्विन इस बार विकेटों की संख्या को और बढ़ाना चाहेंगे.

Jadeja taking a Test wicket

TRENDING NOW


3. रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तीसरे एक्टिव खिलाड़ी हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट झटके हैं. जडेजा ने 16 मैच में 85 विकेट अपने नाम किए हैं.

Ishant taking a Test wicket

4. इशांत शर्मा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं. इशांत हालांकि फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैच में 59 विकेट झटके हैं.

5. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड लिस्ट में पांचवें स्थान पर आते हैं. हेजलवुड ने 15 मैचों में 51 बल्लेबाजों का शिकार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किया है.

trending this week