×

ICC टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, शमी हैं बादशाह

आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट...

Most Wickets in ICC Tournament Finals: आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल कई गेंदबाजों का जलवा रहा है. हालांकि फाइनल में सबसे शानदार प्रदर्शन की जब बात आती है तो इसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे आगे नजर आते हैं. यहां जानिए उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे आईसीसी इवेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

1. मोहम्मद शमी (भारत)

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी इवेंट के फाइनल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शमी ने अपने करियर में अब तक 4 फाइनल खेले हैं. इसमें उन्होंने 98.2 ओवर डालते हुए 10 बल्लेबाजों का शिकार किया है.

2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

शमी के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नंबर आता है. स्टार्क ने 4 फाइनल अब तक आईसीसी इवेंट में खेले हैं. इसमें उन्होंने 49.4 ओवर डालते हुए 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.

TRENDING NOW


3. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने करियर में 4 फाइनल आईसीसी इवेंट के खेले हैं. इसमें बोल्ट ने 60.1 ओवर डालते हुए 8 शिकार किए हैं.

4. रविंद्र जडेजा (भारत)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 8 फाइनल आईसीसी इवेंट में खेले हैं. इसमें जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 बल्लेबाजों का आउट किया है.

Glenn McGrath

5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने करियर में 5 आईसीसी फाइनल खेले थे. इसमें ग्लेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट झटके थे.

Ravichandran Ashwin

6. रविचंद्रन अश्विन (भारत)

भारत के पूर्व फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने क्रिकेट करियर में 4 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेले. इसमें अश्विन ने 42.5 ओवर डालकर 7 विकेट अपने नाम किए.

Harbhajan Singh

7. हरभजन सिंह (भारत)

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने करियर में 5 फाइनल आईसीसी इवेंट के खेले. इसमें भज्जी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे.

trending this week