×

WPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में तीन मुंबई इंडियंस के हैं. दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी का एक-एक गेंदबाज इस लिस्ट में शामिल है.

Most wickets in WPL 2025

(Image credit- WPLT20 X)

Most wickets in WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का खिताब मुंबई इंडियंस की टीम के नाम रहा. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को मात दी. मुंबई इंडियंस की टीम को यह दूसरा विमेंस प्रीमियर लीग खिताब है. विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

Amelia Kerr
(Image credit- WPLT20 X)

01. अमेलिया केर

न्यूजीलैंड की अमेलिया केर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. अमेलिया केर ने 10 मैच में कुल 18 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 15.94 की औसत से गेंदबाजी की और एक ‘फाइव विकेट हॉल’ भी अपने नाम किया.

Hayley Matthews
(Image credit- WPLT20 X)

02. हीली मैथ्यूज

वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. उन्होंने भी 10 मैच में कुल 18 विकेट चटकाए. उन्होंने 17.06 की औसत के साथ गेंदबाजी की.

Jess Jonassen
(Image credit- WPLT20 X)

TRENDING NOW


03. जेस जोनासेन

ऑस्ट्रेलिया के जेस जोनासेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए जेस जोनासेन ने आठ मैच में कुल 13 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 18.08 की औसत के साथ गेंदबाजी की.

Nat Sciver-Brunt
(Image credit- X)

04. नेट साइवर- ब्रंट

इंग्लैंड की नेट साइवर- ब्रंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. नेट साइवर- ब्रंट ने 10 मैच में 12 विकेट चटकाए. उन्होंने 22.50 की औसत के साथ गेंदबाजी की.

Georgia Wareham
(Image credit- WPLT20 X)

05. जार्जिया वेयरहम

ऑस्ट्रेलिया की जार्जिया वेयरहम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. आरसीबी वीमेंस टीम का हिस्सा जार्जिया वेयरहम ने आठ मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 21.25 की औसत के साथ गेंदबाजी की.

trending this week