×

मुंबई इंडियंस नहीं पहुंचेगी आईपीएल 2025 के फाइनल में?, आंकड़े वाकई हैरान करने वाले हैं...

मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने सात विकेट से हरा दिया. और इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. और मुंबई की टीम अभी चौथे स्थान पर है. उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. जो न तो मुंबई इंडियंस को अच्छा लगेगा और न ही उनके फैंस को. क्योंकि आंकड़े...

Mumbai Indians vs Delhi Capitals

मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स ने सात विकेट से हरा दिया. और इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है. और मुंबई की टीम अभी चौथे स्थान पर है. उसे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. जो न तो मुंबई इंडियंस को अच्छा लगेगा और न ही उनके फैंस को. क्योंकि आंकड़े ही ऐसे हैं…

Punjab Kings vs Mumbai Indians
Punjab Kings vs Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस को मिली हार

मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 7 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया. पंजाब किंग्स ने सिर्फ तीन विकेट खोकर उसने 187 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया. इस हार के साथ ही यह तय हो गया कि मुंबई इंडियंस को अब एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. और यह उसके लिए अच्छा नहीं रहा है.

क्या होता है एलिमिनेटर

आईपीएल में पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है. टॉप 2 की दोनों टीमें पहले क्वॉलिफायर में भिड़ती हैं. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जाती है. और जो टीम हारती है वह तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं टीमों के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जीतने वाली टीम से खेलती है. और इसमें जो टीम हारती है वह चौथे स्थान पर रहती है.

Royal Challengers Bengaluru team
Royal Challengers Bengaluru team

TRENDING NOW


किससे होगा मुंबई का मुकाबला

मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. अब उसका मुकाबला तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा. इसका फैसला आज, 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच से तय होगा. अगर यह मुकाबला बेंगलुरु जीतती है तो उसके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप 2 में फिनिश करेगी. और फिर मुंबई का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा जिसके अभी 18 अंक हैं. अगर लखनऊ जीतती है तो फिर आरसीबी और मुंबई में होगा एलिमिनेटर मैच.

एलिमिनेटर में कैसा है मुंबई का प्रदर्शन

मुंबई की टीम आईपीएक के इतिहास में अभी तक कुल चार बार एलिमिनेटर मैच खेली है. और यहां उसके लिए मामला फिफ्टी-फिफ्टी का रहा है. यानी दो बार उसे जीत मिली है और दो बार एलिमिनेटर में मुंबई को हार मिली है.

किस-किसके खिलाफ खेला एलिमिनेटर मुकाबला

मुंबई इंडियंस ने 2011 कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबला जीता था. 2012 और 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे एलिमिनेटर में हराया था. इसके बाद 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स को उसने एलिमिनेटर हराया था.

कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाई मुंबई इंडियंस की टीम

मुंबई इंडियंस की टीम जब भी एलिमिनेटर में पहुंची है तो वह फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई है. हर बार उसे क्वॉलिफायर-2 में हार का सामना करना पड़ा है. पांचों बार मुंबई इंडियंस जब चैंपियन बनी है तब वह टॉप 2 में रही है.

trending this week