×

हार्दिक पंड्या की इस बात से नाराज हो गए अनंत अंबानी, डग-आउट में बैठे-बैठे किए इशारे

हार्दिक की इस बात से नाराज दिखे आकाश अंबानी. चेहरे पर साफ दिख रही थी निराशा. हार्दिक ने किया आखिरी ओवर में सिंगल लेने से किया था इनकार.

Akash Ambani

Akash Ambani

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह इस सीजन में टीम की लगातार तीसरी हार थी. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर शुक्रवार, 4 अप्रैल को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की.

हार्दिक ने लिए 5 विकेट

मुंबई के लिए हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में बड़ी भूमिका निभाई. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई के कप्तान ने पांच विकेट लिए. और वह आईपीएल इतिहास में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए. हार्दिक की कमाल की गेंदबाजी के बाद भी लखनऊ ने 8 विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया.

सूर्या ने रखा मुंबई की उम्मीदों को जिंदा

इसके जवाब में मुंबई ने जल्दी विकेट खोए. लेकिन नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की उम्मीदों को जिंदा रखा. हालांकि तिलक वर्मा रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. और पारी के 19वें ओवर में उन्होंने रिटायर आउट होने का फैसला किया. जब 7 गेंद बची थीं तब मिशेल सैंटनर क्रीज पर हार्दिक पंड्या के साथ आए.

TRENDING NOW


हार्दिक ने नहीं बदली स्ट्राइक

सैंटनर ने पहली ही गेंद पर दो रन बनाए. यह 19वें ओवर की आखिरी गेंद थी. आवेश खान मैच का आखिरी ओवर फेंकने आए. हार्दिक ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. लेकिन इसके बाद अगली गेंद पर वह बड़ा शॉट नहीं लगा पाए. 20वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेने से इनकार कर दिया. और खुद के पास ही स्ट्राइक रखी.

नाराज हुए आकाश अंबानी

हार्दिक की इस बात से मुंबई इंडियंस की टीम के मालिक आकाश अंबानी काफी नाराज दिखे. हार्दिक के पास सिंगल लेकर जीत का अंतर कम करने का मौका था. लेकिन उन्होंने खुद ही मैच खत्म करने की कोशिश की. हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए.

7वें स्थान पर है मुंबई

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर आईपीएल की खराब शुरुआत की है. उसने चार में से तीन मैच जीते हैं. और अंक तालिका में वह सातवें नंबर पर है.

trending this week