×

LSG के खिलाफ टक्कर से पहले रामलला के दरबाज पहुंचे MI के सितारे, जीत का लिया आशीर्वाद

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कई सितारे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे.

MI Stars Visit Ram Mandir: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम के सितारे रामलला के दर्शन करने आए. सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर समेत कई बड़े सितारे पूरे परिवार के साथ रामलला के दरबार पहुंचे.

गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर अपनी पत्नियों देविशा और जया के साथ मंदिर में दिखे.

सूर्यकुमार यादव और देविशा इस दौरान भक्ति में पूरी तरह से डूबे नजर आए. दोनों ने रामलला के दर्शन कर अपने जीवन में सुख और विकास का आशीर्वाद लिया.

TRENDING NOW


सूर्या के अलावा दीपक चाहर भी अपनी पत्नी जया के साथ नजर आए. जया और दीपक चाहर ने भी मुंबई की जीत की कामना की.

मुंबई इंडियंस के युवा तिसारे तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा भी सूर्या के साथ अयोध्या रामलला के पास पहुंचे. सभी ने राम मंदिर में भव्य दर्शन किया.

Mumbai Indians jasprit-bumrah

आपको बता दें कि मुंबई और लखनऊ के बीच मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

trending this week