×

मेरे माता-पिता ऑपरेशन सिंदूर के दौरान POK में थे, IPL खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

केकेआर के ऑलराउंडर ने कहा, अचानक ऐसा लगा जैसे हम युद्ध के बीच में फंस गए हों. हालांकि हमें कोई मिसाइल वगैरह गिरने की आवाजें नहीं सुनाई दीं. लेकिन अचानक सब लोग निकलने की कोशिश में लग गए.

KKR

KKR

Moeen ali reveals Operation Sindur Panic Moment:कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आईपीएल 2025 के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. केकेआर के इस खिलाड़ी ने कहा कि जिस वक्त भारत की तरफ से पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा था, उस वक्त उनके माता-पिता POK (पाक अधिकृत कश्मीर) थे. यह खिलाड़ी कोई और नहीं मोईन अली हैं, जो पाकिस्तान मूल के इंग्लिश क्रिकेटर हैं.

Moeen Ali
(Image credit- X)

आईपीएल स्थगित होने के बाद इंग्लैंड लौटे मोईन अली

केकेआर के खिलाड़ी मोईन अली आईपीएल के स्थगित होने के बाद इंग्लैंड लौट चुके हैं और वह आईपीएल के दुबारा शुरू होने के बाद वापस नहीं लौटे हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा किया है.

moeen ali
moeen ali

‘घटनास्थल से एक घंटे की दूरी पर थे माता-पिता’

मोईन अली ने कहा, मेरे माता-पिता वास्तव में उस समय कश्मीर (POK) में थे. जहां हमला हुआ था, वहां से लगभग एक घंटे की दूरी पर, मगर वे उस दिन वहां से एकमात्र फ्लाइट पकड़कर निकलने में कामयाब रहे. मुझे खुशी है कि वे उस दिन वहां से बाहर निकल गए, लेकिन यह पागलपन था.

Moeen Ali
Moeen Ali

TRENDING NOW


‘ऐसा लग हम युद्ध के बीच में फंस गए हैं’

मोईन अली ने कहा, जाहिर है कि कश्मीर में उन हमलों के बाद ही सब कुछ शुरू हुआ. फिर बहुत तेजी से सब कुछ और बिगड़ गया और अचानक ऐसा लगा जैसे हम युद्ध के बीच में फंस गए हों. हालांकि हमें कोई मिसाइल वगैरह गिरने की आवाजें नहीं सुनाई दीं. लेकिन अचानक सब लोग निकलने की कोशिश में लग गए, यह देखने के लिए कि आपका परिवार ठीक है या नहीं. आपके घरवाले आपकी चिंता कर रहे होते हैं और आप चाहते हैं कि वे भी निश्चिंत हो जाएं.

Moeen Ali practicing in the nets
(Image credit- X)

‘समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है और हालात कैसे हैं’

मोईन अली ने कहा, धर्मशाला में मैच स्थगित होने के बाद लोगों को यह नहीं समझ आ रहा था कि क्या हो रहा है और हालात कैसे हैं. मैंने बहुत सारे खिलाड़ियों से बात की. कुछ का कहना था कि ‘युद्ध नहीं होगा, सब कुछ ठीक हो जाएगा. पहले भी ऐसा हो चुका है.

Moeen Ali
Moeen Ali

‘आईपीएल के स्थगित होने से पहले ही टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला कर लिया था’

मोईन अली ने यह भी बताया कि उन्होंने आईपीएल के स्थगित होने से पहले ही टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला कर लिया था. उन्होंने कहा, सबसे जरूरी बात होती है सुरक्षित रहना. या कम से कम जितना हो सके उतना सुरक्षित रहने की कोशिश करना. मेरा मतलब है कि आप दुनिया में कहीं भी हों, पूरी तरह सुरक्षित कभी नहीं हो सकते. लेकिन आप अपने परिवार और बच्चों को जितना हो सके, बचाने की कोशिश करते हैं. बस यही सब सोचकर मैंने टूर्नामेंट छोड़ दिया

trending this week