×

PHOTOS: वर्ल्ड चैंपियन बनने की खुशी में इमोशनल हुई टीम इंडिया, हार्दिक और कोहली नहीं रोक सके आंसू

भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए साउथ अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये...

Hardik Pandya

PIC- @BCCI

भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए साउथ अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई. इस ICC खिताब के लिये 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही T20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया.

Virat Kohli and Rohit Sharma
PIC- @BCCI

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 वर्ल्ड कप है. यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 इंटरनैशनल मैच है.’ कोहली ने कहा, ‘मैं ऐसा ही चाहता था. एक दिन आप सोचते हैं कि रन नहीं बन रहे हैं और फिर ऐसा होता है. ईश्वर महान है. यह एक मौका था. यह मेरे लिए अभी नहीं तो कभी नहीं जैसा मौका था. यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 इंटरनैशनल मैच था. हम इस ट्रॉफी को जीतना चाहते थे. मैं ऐसा चाहता था. यह बात छुपी नहीं है. अगर हम यह मैच नहीं भी जीतते तो भी मैं संन्यास ले लेता.’

T20 World Cup 2024
PIC- @ICC

भारत ने 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था और आखिरी ICC खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में साउथ अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

RSVK

TRENDING NOW


रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता है. इस तरह रोहित महान कपिल देव और एमएस धोनी के बाद वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

Heinrich Klassen
PIC- T20 World Cup

पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को में सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया. जवाब में हेनरिक क्लासेन ( 27 गेंद में 52 रन ) ने एक समय साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारत ने हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज की.

पिछले 6 महीने से क्रिकेटप्रेमियों के कोपभाजन रहे हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए. साउथ अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी. टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक अपने आंसू नहीं रोक सके और रोहित शर्मा के गले जा लगे.

भारत लगातार तीसरी बार ICC ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था लेकिन इस बार उसने ट्रॉफी जीतकर ही दम लिया. रोहित शर्मा दो T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं. उन्होंने इससे पहले 2007 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.

trending this week