×

IPL 2024 Eliminator RR vs RCB: करो या मरो मैच में ये 5 खिलाड़ी करेंगे धमाल, चल गए मैच का नतीजा हो जाएगा तय

IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होगा. इस मैच में जो टीम हारेगी उसका सफर समाप्त हो जाएगा.

राजस्थान रॉयल्स की टीम कभी पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर थी. लेकिन वह लगातार चार मैच हारने के बाद वह तीसरे स्थान पर खिसक गई. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होगा. यह वह टीम है जो एक वक्त पर प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर थी. लेकिन एक के बाद एक लगातार पांच मैच जीतकर वह दौड़ में आई. और उसके बाद अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई को निश्चित अंतर से हराकर उसने बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बनाई. तो, आज होने वाले मैच में किन खिलाड़ियों पर होगी नजर.

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बीते कुछ मैचों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. पाटीदार की खासियत यह है कि वह स्पिन और पेस दोनों तरह की गेंदबाजी पर आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसी वजह से वह बीच के ओवरों में भी तेजी से खेल सकते हैं. और स्ट्राइक रोटेट करने में भी उन्हें महारत हासिल है. 2022 के एलिमिनेटर में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी बनाई थी. और रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी.

संजू सैमसन

संजू सैमसन बीच के ओवरों में खासतौर पर बहुत कमाल का खेल रहे हैं. समस्या यह है कि उन्हें दूसरे छोर पर बहुत ज्यादा सपॉर्ट नहीं मिल रहा है. सैमसन ने इस सीजन में कई ऐसी पारियां खेलीं जिन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद की. अगर सैमसन और रियान पराग अच्छा नहीं करते तो राजस्थान की टीम शायद इस हालत में नहीं होती. सैमसन ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्पिनर और पेसर्स दोनों तरह की गेंदबाजी पर आक्रमण कर सकते हैं.

TRENDING NOW


विराट कोहली

कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने स्ट्राइक रेट पर उठने वालों के सवालों का भी करारा जवाब दिया है. पिछली 8 पारियों में विराट कोहली ने 187 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इससे पहले छह ओवरों में उनका इस सीजन में स्ट्राइक रेट बढ़कर 162 हो गया है. जो उनके आईपीएल करियर का बेस्ट है. आईपीएल में जब पिछली बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब जयपुर की धीमी पर भी उन्होंने सेंचुरी लगाई थी.

ट्रेंट बोल्ट

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने विराट कोहली की कमजोरी कई बार सामने आई है. और राजस्थान रॉयल्स के इस पेसर पर जिम्मेदारी होगी कि वह एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएं. बोल्ट अगर कोहली और फाफ डुप्लेसिस जैसे बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर देते हैं तो बेंगलुरु की टीम दबाव में आ जाएगी. राजस्थान को अपने इस अनुभवी आक्रामक पेसर से काफी उम्मीदें होंगी.

युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर चहल के लिए शुरुआती सीजन अच्छा रहा था लेकिन इसके बाद वह कहीं लय खो बैठे हैं. हालांकि इसके बाद भी आप इस अनुभवी पेसर को नजरअंदाज नहीं कर सकते. अपनी फिरकी से वह दुनियाभर के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं. वह महंगे साबित हो सकते हैं लेकिन इसके बाद भी वह महत्वपूर्ण मौकों पर विकेट हासिल करते हैं. चहल बेंगलुरु की टीम के लिए काफी साल खेले हैं और उनकी टीम की रणनीतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

trending this week