×

विराट कोहली ने क्यों लिया संन्यास, रविचंद्रन अश्विन ने कहा- वह...

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 123 टेस्ट की 210 इनिंग में 9230 रन बनाए हैं.

Virat Kohli ravichandran Ashwin

(Image credit- X)

Ravichandran Ashwin on Virat Kohli retirement: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली के संन्यास से क्रिकेट फैंस हैरान है. क्रिकेट एक्सपर्ट का भी मानना है कि कोहली अभी दो साल तक टेस्ट क्रिकेट खेल सकते थे. कोहली के संन्यास पर अब पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय दी है.

Kohli Ashwin
(Image credit- X)

‘कोहली का ऊर्जा का स्तर उन्हें सबसे अलग बनाता था’

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, उनकी ऊर्जा का स्तर उन्हें सबसे अलग बनाता था, चाहे वह बल्लेबाजी हो, कप्तानी हो या सिर्फ प्रतिस्पर्धी होना. अश्विन का मानना ​​है कि जब कोहली फॉर्म में नहीं थे, तब भी उन्होंने अपनी मौजूदगी और ऊर्जा के ज़रिए टीम को आगे बढ़ाने के तरीके खोजे.

Ashwin Kohli
(Image credit- X)

‘कोहली के पास टेस्ट के लिए एक से दो साल बचे थे’

उन्होंने कहा, मैं यह महसूस करने से खुद को नहीं रोक पा रहा हूं कि क्या विराट के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए 1 या 2 साल और बचे हैं, यह खास सवाल पिछले कुछ समय से मेरे दिमाग में घूम रहा है, क्या उनके ऊर्जा स्तर के कारण उन्होंने संन्यास लिया या इसकी वजह कुछ और है.

Virat Kohli
(Image credit- X)

TRENDING NOW


‘उत्कृष्टता की तलाश कभी-कभी खेल में…’

अश्विन का मानना ​​है कि जब कोहली फॉर्म में नहीं थे, तब भी उन्होंने अपनी मौजूदगी और ऊर्जा के ज़रिए टीम को आगे बढ़ाने के तरीके खोजे. उत्कृष्टता की तलाश कभी-कभी खेल में आपकी हार का कारण बन सकती है. भारतीय दिग्गज ने कहा, कभी-कभी आप अपने लिए जो बेंचमार्क सेट करते हैं, वह आपको परेशान कर सकता है.

Virat Kohli Retirement News
Virat Kohli Retirement News

‘मानसिक थकान के कारण कोहली ने लिया फैसला’

रविचंद्रन अश्विन का मानना ​​है कि मानसिक थकान के कारण विराट कोहली 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए, जबकि वह अभी भी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. अश्विन का मानना ​​है कि कई सालों तक अत्यधिक तीव्र रहने के कारण कोहली थक गए होंगे. अश्विन ने कहा, शायद उन्हें लगा हो कि अब उनके पास हर मिनट पूरी ताकत से खेलने की मानसिक क्षमता नहीं है.

Virat Kohli
(Image credit- X)

विराट कोहली का टेस्ट करियर

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 123 टेस्ट की 210 इनिंग में 9230 रन बनाए हैं. उन्होंने यह रन 46.85 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. कोहली के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक है. विराट कोहली के नाम टेस्ट में सात दोहरा शतक है.

trending this week