×

एमएस धोनी के घर के बाहर फैन बनकर पहुंचे रविंद्र जडेजा, खास अंदाज में दिया पोज

Ravindra jadeja reached Dhoni House: रांची टेस्ट खत्म होने के बाद जडेजा धोनी के फॉर्महाउस पहुंचे, जहां उन्होंने फोटो क्लिक कराई

team India

(Photo credit-BCCI)

रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला गया. इस मैच के बाद रविंद्र जडेजा की पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी के फॉर्महाउस के बाहर से कई तस्वीरें सामने आई है.

भारत का टेस्ट सीरीज पर कब्जा

रांची में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया, अब दोनों टीमों सात मार्च से सीरीज के आखिरी मैच में धर्मशाला में आमने-सामने होगी (Photo credit-BCCI)

रविंद्र जडेजा का फैन मोमेंट

इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अचानक पूर्व कप्तान एमएस धोनी के घर पहुंच गए. (Photo credit-BCCI)

फैन बनकर धोनी के फॉर्महाउस पहुंचे जडेजा

TRENDING NOW


रविंद्र जडेजा यहां फैन बनकर धोनी के घर पहुंचे और उन्होंने धोनी के घर के बाहर फोटो क्लिक कराई (Photo credit-Ravindra jadeja Instagram)

धोनी के घर के बाहर क्लिक कराई तस्वीर

जडेजा ने धोनी के फार्महाउस के मुख्य गेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके साथ कैप्शन में लिखा, लीजेंड के घर के सामने एक फैन के रूप में पोज करना अच्छा है. (Photo credit-Ravindra jadeja Instagram)

आईपीएल 2024 में एक साथ खेलते दिखेंगे धोनी-जडेजा

बता दें कि धोनी और जडेजा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं और जल्द ही दोनों खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे (Photo credit-csk twitter)

trending this week