×

RCB VS KKR: प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने उतरेगी केकेआर, जानें संभावित प्लेइंग-11, पिच और मौसम का हाल ?

आरसीबी की टीम के अभी तीन मैच बाकी हैं और दो जीत उनको शीर्ष दो में पहुंचा सकती है, जहां वे अधिकतम 22 अंक तक पहुंच सकते हैं.

RCB VS KKR

(Image credit- X)

RCB VS KKR: आईपीएल 2025 आज से दोबारा शुरू हो रहा है. बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम आमने-सामने है. आरसीबी को क्‍वाल‍िफाई करने के लिए दो ही अंक की दरकार है, वहीं केकेआर अब अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है. इसके बाद उनको क्‍वाल‍िफाई करने के लिए अन्‍य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा, मगर इन सब समीकरण के लिए आज का मैच जीतना होगा. आज अगर केकेआर हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेसे से बाहर होने वाली चौथी टीम बन जाएगी.

kkr-team
kkr-team

बेंगलुरु में केकेआर का रिकॉर्ड है शानदार

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ यहां 12 में से आठ मैच जीते हैं. आरसीबी के खिलाफ केकेआर को लगातार छह मैच में जीत मिली है.

Andre russell Sunil Narine

कैसा रहेगा पिच का मिजाज ?

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. इस मैदान की बाउंड्री छोटी है, जिसका बल्लेबाज जमकर फायदा उठाते हैं. आरसीबी और केकेआर के बीच एक हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 200 प्लस का स्कोर इस मैदान पर बन सकता है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. हालांकि पिच की नमी की वजह से तेज गेंदबाजों को भी फायदा हो सकता है.

M Chinaswami Stadium
(Image credit- X)

TRENDING NOW


बेंगलुरु में कैसा रहेगा मौसम ?

बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण दोनों टीमों को अभ्यास के दौरान पिच देखने का मौका नहीं मिला क्योंकि अधिकतर समय पिच कवर से ढकी रही. शनिवार दोपहर और शाम को बेंगलुरु में बारिश का पूर्वानुमान है.

RCB
RCB

आरसीबी की संभावित प्लेइंग-11 (+1)

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफ़र्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा

KKR
KKR

केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (+1)

सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, एनरिख नॉर्खिए/स्पेंसर जॉनसन

trending this week