×

Rohit Sharma: खास लिस्ट में बनाई हिटमैन ने जगह, रिकॉर्ड हो गया चकनाचूर

रोहित शर्मा ने बुधवार को कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड के साथ-साथ टी20 क्रिकेट में 12000 रन भी पूरे कर लिए.

Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपने पुराने रंग में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित ने कमाल की हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Rohit Sharma

रोहित बने 12 हजारी

रोहित शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में कमाल के फॉर्म में थे. उन्होंने 70 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही टीम के पूर्व कप्तान ने एक बड़ा लैंडमार्क अपने नाम कर लिया. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही इस मुकाम को हासिल करने वाले वह विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.

रोहित ने लगाई हाफ सेंचुरी

रोहित शर्मा ने विराट कोहली की लिस्ट में जगह बना ली है. रोहित ने टी20 क्रिकेट में 12 हजार या उससे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है. रोहित ने आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया. रोहित ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 70 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW


रोहित ने खूब जड़े चौके-छक्के

रोहित ने 46 गेंद पर 70 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए. इस पारी के दम पर मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई के सामने 144 रन का टारगेट था. रियान रिकल्टन के जल्दी आउट होने के बाद भी रोहित ने अपने खेल में कोई बदलाव नहीं किया.

मुंबई को जीत के मुहाने तक ले गए रोहित

रोहित ने शुरुआत आक्रामक की और सिर्फ 12 गेंद पर वह 25 रन पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने अपने खेल में थोड़ा बदलाव किया और टीम को जीत के करीब लेकर गए. रोहित जब आउट हुए तो मुंबई को जीत के लिए 14 रनों की और जरूरत थी.

क्रिस गेल हैं लिस्ट में सबसे आगे

रोहित अपनी पारी में जब 12 रन के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने 12 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया. यह उन्होंने अपने 456वें टी20 मैच में हासिल कर लिया. क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. वहीं कोहली ने 407 टी20 मैचों में 13208 रन बनाए हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के

इसके साथ ही रोहित मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी चोटी पर आ गए. उन्होंने कायरन पोलार्ड को पीछे छोड़ा. पोलार्ड ने 258 छक्के मुंबई इंडियंस के लिए लगाए थे. रोहित के नाम अब 260 छक्के हो गए हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचरन
क्रिस गेल46314562
एलेक्स हेल्स49413610
शोएब मलिक55713571
कायरन पोलार्ड69513537
विराट कोहली40713208
डेविड वॉर्नर40413019
जोस बटलर44212469
रोहित शर्मा45612058

trending this week