×

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर रोहित नहीं होंगे टीम का हिस्सा! रिपोर्ट्स ने फैंस को किया हैरान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

Rohit Sharma Out From England Tour: भारत में इस समय क्रिकेट का त्यौहार यानि आईपीएल का जलवा देखने को फैंस को मिल रहा है. आईपीएल के ठीक बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुद को इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज से बाहर रख सकते हैं.

जी हां, जून में खेली जाने वाली भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा खुद को अलग रख सकते हैं. स्पोर्ट्स टुडे के अनुसार रोहित इस दौरे पर नहीं जाएंगे.

रोहित इस दौरे पर नहीं होंगे लेकिन विराट कोहली इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे और हिटमैन की अनुपस्थिति में वह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.

TRENDING NOW


रोहित की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था.

इन टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी और टेस्ट फॉर्मेट में उनके भविष्य पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट या वनडे से संन्यास की चल रही सभी अटकलों को खारिज किया था. ऐसे में वह इन दोनों फॉर्मेट में खेलते हुए.

trending this week