×

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे, बस अब ये हिंदुस्तानी रह गए हैं हिटमैन से आगे

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. अब वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.

most Century for India in international Cricket Watch Full List Rohit sharma

रोहित शर्मा नेे भारत केे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबस ज्यादैा सेंचुरी लगाने वाले बल्लबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है.

ऱोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई. रोहित ने सिर्फ 76 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह वनडे इंटरनेशनल में रोहित के बल्ले से निकला दूसरा सबसे तेज शतक है. यह रोहित के वनडे इंटरनेशनल करियर का 32वां शतक था. इस शतक के साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं. हम देखते हैं कि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

रोहित ने लगाई कमाल की सेंचुरी

रोहित ने कटक में सिर्फ 90 गेंद पर 119 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 12 चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की.

सचिन तेंदुलकर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में भारत में ही नहीं दुनिया में नंबर वन हैं. सचिन ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 782 पारियों में कुल 100 शतक लगाए हैं. सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 सेंचुरी लगाई हैं.

TRENDING NOW


विराट कोहली

विराट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भारत का यह स्टार बल्लेबाज कटक में भले ही कुछ खास न कर पाया हो लेकिन उनका रिकॉर्ड कमाल का है. विराट ने अभी तक 544 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 81 सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने वनडे में 50, टेस्ट में 30 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 सेंचुरी जड़ी है.

रोहित शर्मा

रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 49 सेंचुरी ही गई हैं. रोहित ने वनडे में 32, टेस्ट में 12 और टी20 इंटरनेशनल में 5 सेंचुरी लगाई हैं. अभी तक इस बल्लेबाज ने कुल 493 मैच खेले हैं.

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 48 सेंचुरी हैं. भारत के लिए राहुल द्रविड़ ने 504 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. द्रविड़ ने 36 टेस्ट सेंचुरी और 12 वनडे सेंचुरी लगाईं. वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है .

सौरभ गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत के लिए 421 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 485 पारियों में कुल 38 शतक लगाए. गांगुली ने टेस्ट में 16 और वनडे में कुल 22 शतक लगाए.

वीरेंद्र सहवाग

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी भारत के लिए कुल 38 शतक ही लगाए. इस पूर्व ओपनर ने कुल 374 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 443 पारियों में ये सेंचुरी लगाईं. उन्होंने टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक लगाए.

सुनील गावस्कर

पूर्व कप्तान और पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने भारत के लिए 233 टेस्ट मैचों की 316 पारियों में कुल 35 सेंचुरी लगाईं. गावस्कर ने टेस्ट में 34 शतक लगाए. और वनडे में उनके नाम एक सेंचुरी है.

trending this week