×

रणजी ट्रॉफी में मैदान पर दिखेंगे टीम इंडिया के कई सितारे, जानें किस टीम में कौन ?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के अगले चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हो रही है. और इसमें भारतीय टीम के कई बड़े नाम खेलते हुए नजर आएंगे. इनमें से कुछ को तो पिछला रणजी मैच खेले कई साल हो गए हैं.

Ranji Trophy 2025 Indian Players will play

Ranji Trophy 2025 Indian Players will play

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण गुरुवार 23 जनवरी से शुरू होगा. यह दूसरा चरण इसलिए भी खास है कि इस बार इस टूर्नामेंट रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी भी मैदान पर नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिए घरेलू टूर्नमेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. केवल फिट नहीं होने की स्थिति में ही खिलाड़ी खुद को इससे दूर रख सकते हैं. इसी वजह से टॉप खिलाड़ी इस टूर्नमेंट में खेल रहे हैं.

मुंबई

मुंबई की टीम में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे, उन्होंने आखिरी बार 2015 में रणजी ट्रॉफी खेला था. मुंबई की टीम में रोहित के अलावा यशस्वी जायसवाल भी नजर आएंगे. रोहित यशस्वी के अलावा मुंबई की टीम में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. मुंबई की टीम में श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर शामिल हैं.

दिल्ली

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी रणजी खेलते नजर आएंगे. गर्दन में खिंचाव के कारण दिल्ली की तरफ से 23 जनवरी से होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे लेकिन उन्होंने 30 जनवरी से शुरू होने वाले ग्रुप चरण के अंतिम दौर के मैच के लिए खुद को उपलब्ध रखा है. विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत की इस टीम का हिस्सा हैं. कोहली 12 साल और ऋषभ पंत लगभग सात साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं.

TRENDING NOW


सौराष्ट्र

सौराष्ट्र की टीम में भी भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. सौराष्ट्र की टीम ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा खेलते नजर आएंगे. जडेजा भी दो साल बाद रणजी में वापस लौट रहे हैं. जडेजा के साथ इस टीम में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी होंगे.

पंजाब

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी रणजी खेलते नजर आएंगे. शुभमन गिल पंजाब की टीम का हिस्सा होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाए गए गिल के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होगी. पंजाब को इस मैच में अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की कमी खलेगी जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हैं

कर्नाटक

कर्नाटक की टीम में भी भारत की राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. देवदत्त पडिडकल और प्रसिद्ध कृष्णा जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की वजह से पहले सीजन में नहीं खेल सके थे, वह दूसरे सीजन से वापसी कर रहे हैं.

trending this week