×

PBKS, RCB, GT और MI - IPL प्लेऑफ में इन चारों टीमों का कैसा है रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले आज शुरू हो रहे हैं. पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स से होगा. दोनों ही टीमों ने आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. पंजाब एक बार फाइनल में पहुंची है जबकि बेंगलुरु की टीम तीन बार खिताबी मुकाबला खेल चुकी है.

4 teams in ipl playoffs

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का यहां पहुंचने के बाद रिकॉर्ड कैसा है. एक नजर डालते हैं टीमों के प्रदर्शन पर.

अब अंतिम पड़ाव

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव में है. चैंपियन अब सिर्फ चार मैच दूर है. आज पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा. चंडीगढ़ के करीब मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधा 3 जून को होने वाले फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वॉलिफायर में खेलना होगा. जो 1 जून को होगा.

IPL trophy
IPL trophy

कैसा है आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों का रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज पहले प्लेऑफ में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा. प्लेऑफ में बाकी दो टीमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस हैं. इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला कल यानी शुक्रवार 30 मई को खेला जाएगा. पहले प्लेऑफ में पहुंचने वाली दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है वहीं मुंबई ने पांच बार और गुजरात ने एक बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है. हम देखते हैं कि आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है. साल 2008 और 2009 में टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल मुकाबला ही खेली थीं. इसके बाद से ही प्लेऑफ की शुरुआत हुई.

Mumbai Indians vs Delhi Capitals

TRENDING NOW


मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. वह सबसे ज्यादा बार इस ट्रॉफी को जीतने वाली टीम है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पांच बार आईपीएल जीता है. आईपीएल के प्लेऑफ की बात करें तो मुंबई का रिकॉर्ड यहां पहुंचने के बाद बहुत कमाल का हो जाता है. मुंबई की टीम ने आईपीएल के बीते 17 सीजन में कुल 20 मैच आईपीएल के प्लेऑफ में खेले हैं. और इस टीम ने उसमें से 13 मैच जीते हैं. सात बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज से देखें तो उसके जीत का प्रतिशत 65 पर्सेंट है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

तीन बार… तीन बार रॉयल चैलेंजर्स की टीम आईपीएल के फाइनल तक पहुंची है लेकिन यह चमचमाती ट्रॉफी उसकी पहुंच से दूर रही है. और इस टीम के फैंस हर बार की तरह इस बार भी कह रहे हैं- ई साला कप नामदे- यानी इस बार कप हमारा है. लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को कम से कम दो मैच लगातार जीतने होंगे. और आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद इस टीम के प्रदर्शन की बात करें तो यह बहुत अच्छा नजर नहीं आता है. बेंगलुरु की टीम ने 15 मैच आईपीएल प्लेऑफ में खेले हैं और 5 ही मैच जीते हैं. 10 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यानी नतीजा 33.33 प्रतिशत ही उसके पक्ष में रहा है.

Shubman Gill and Sai Sudarshan
Shubman Gill and Sai Sudarshan

गुजरात टाइटंस

यह आईपीएल की सबसे नई टीम है. इसका यह चौथा ही सीजन है और तीसरी बार यह टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है. 2022 के अपने पहले ही सीजन में इस टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद 2023 का सीजन भी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. आखिरी दो गेंदों पर रविंद्र जडेजा ने छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को चैंपियन बना दिया था वरना उस साल टीम ने इतिहास रचने के करीब पहुंच गई थी. साल 2024 टीम के लिए अच्छा नहीं रहा था और वह प्लेऑफ तक नहीं पहुंची थी. कुल मिलाकर इस टीम ने प्लेऑफ में पांच मैच खेले हैं और तीन जीते हैं व दो हारे हैं.

पंजाब किंग्स

11 साल का इंतजार खत्म हुआ है पंजाब किंग्स और उसके चाहने वालों का. 2014 के बाद पहली बार टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई है. तब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन आईपीएल में निरंतर नहीं रहा है. और इसकी झलक टीम के आंकड़ों में भी नजर आती है. टीम ने प्लेऑफ में कुल 4 मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है. पर इस बार श्रेयर अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग की जोड़ी कमाल कर रही है. टीम संतुलित दिख रही है. टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह ने मार्च में ही एक पॉडकास्ट में टीम के टॉप 2 में रहने की भविष्यवाणी की थी. और इस बार टीम लीग स्टेज में नंबर वन पर रही है.

trending this week