×

PBKS vs CSK: रुतुराज गायकवाड़ से शशांक सिंह- इन 5 खिलाड़ियों पर होगा बड़ा दारोमदार

चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन में बिलकुल भी रंग में नहीं है. टीम ने चार में से सिर्फ एक मैच जीता है. आज उसका मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ है.

Chennai Super Kings

Chennai Super Kings

IPL 2025 में आज दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से मुल्लांपुर में खेला जाएगा. एक नजर डालते हैं कि इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी अहम रह सकते हैं.

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान पर सभी की नजरें होंगी. गायकवाड़ टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने से महज 5 रन दूर हैं. आईपीएल में 2501 रन बना चुके दाएं हाथ का यह बल्लेबाज क्रिकेट की किताबों के शॉट्स से ही तेजी से रन बना सकता है. और लंबी पारी खेलकर वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की पारी को अपने साथ लेकर चलने का भी हुनर रखता है. इस साल के आईपीएल में उन्होंने चार मैचों में 121 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर इस सीजन में 63 का है. जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था.

Shashank Singh
PIC- @IPL

शशांक सिंह

पंजाब किंग्स ने इस बल्लेबाज को रीटेन किया था. और इसकी एक वजह है. शशांक पारी के अंत में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. गुजरात टाइंटस के खिलाफ टीम के पहले मैच में भी उन्होंने अपने इसी हुनर को दिखाया था. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर 44 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए थे. मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में उन्होंने पांच चौके लगाए थे. आखिरी ओवर में अय्यर को स्ट्राइक नहीं मिली थी और इसी वजह से वह 97 पर नाबाद रह गए थे.

Matheesha Pathirana
Matheesha Pathirana

TRENDING NOW


मतीशा पथिराना

अलग सा ऐक्शन और रफ्तार. यही मतीशा पथिराना का सबसे अलग पॉइंट है. और यही उनकी ताकत. चेन्नई सुपर किंग्स को अपने इस गेंदबाज से बहुत उम्मीद होगी कि वह उनकी नैया को पार लगाएगा. आईपीएल में उन्होंने सिर्फ 23 मैच खेले हैं और उसमें 39 विकेट लिए हैं. उनका औसत भी सिर्फ 17 के करीब का है. इस सीजन में तीन मैचों में उन्होंने पांच विकेट लिए हैं.

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के इस कप्तान पर टीम की बल्लेबाजी बहुत निर्भर करती है. इस साल के तीन मैचों में उन्होंने 159 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी इस साल 206 का रहा है. अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन की पारी खेली थी. यह इस सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर है. आईीपएल में कुल मिलाकर अय्यर 3200 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. अय्यर की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पंजाब के लिए अहम हैं. टीम ने पहले दो मैच जीते लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में उसे अपने घरेलू मैच में हार मिली है. टीम इसे बदलना चाहेगी.

Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा

कमाल का ऑलराउंडर, कमाल का खिलाड़ी. रविंद्र जडेजा, बल्ले और गेंद के साथ-साथ फील्डिंग से भी मैच का रुख पलट सकते हैं. वह आईपीएल में 3035 रन बना चुके हैं. और उनका स्ट्राइक-रेट 129.59 का रहा है. वह आईपीएल में 109 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा गेंद से भी वह 162 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

trending this week