×

सचिन से लेकर धोनी तक- आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर

महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. वह इस सूची में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर हैं. देखते हैं उनसे पहले किस-किसको इसमें जगह मिली है. बिशन सिंह बेदी पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी को साल 2009 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल...

MS Dhoni

(Image credit- X)

महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. वह इस सूची में जगह बनाने वाले भारत के 11वें क्रिकेटर हैं. देखते हैं उनसे पहले किस-किसको इसमें जगह मिली है.

बिशन सिंह बेदी

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी को साल 2009 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने 10 वनडे इंटरनेशनल मैचों में सात विकेट भी लिए. .

Kapil-DEV
Kapil-DEV

कपिल देव

भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव भी 2009 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे. एक वक्त पर कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 434 और वनडे में 253 विकेट लिए. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में कपिल ने 5538 और वनडे में 3738 रन बनाए.

TRENDING NOW

सुनील गावस्कर

दुनिया के महानतम ओपनर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर ने 125 टेस्ट मैचों में 10122 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 34 सेंचुरी लगाईं. वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे. गावस्कर को भी साल 2009 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया.

अनिल कुंबले

भारत के महानतम स्पिनर कहे जाने वाले अनिल कुंबले को साल 2015 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में जगह मिली. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए. वहीं 271 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 337 विकेट लिए. वह दोनों फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

राहुल द्रविड़

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल है. उन्हें साल 2018 में इसमें शामिल किया गया था. द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए. वहीं 344 वनडे मैचों में 10889 रन द्रविड़ के बल्ले से निकले. सचिन तेंदुलकर के अलावा सिर्फ राहुल द्रविड़ ही ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हों. द्रविड़ ने टेस्ट में 36 और वनडे में 12 सेंचुरी लगाईं.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में साल 2019 में शामिल किया गया. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए. वहीं 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15921 रन बनाए. सचिन ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 सेंचुरी लगाई. कुल मिलाकर सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए जो एक रिकॉर्ड है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि वनडे में विराट कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

वीनू माकंड

वीनू माकंड भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. वीनू माकंड ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में 2109 रन बनाए. इसमें पांच सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी थी. इसके साथ ही उन्होंने 162 टेस्ट विकेट भी लिए. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 11591 रन और 782 विकेट लिए. उन्हें 2021 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली.

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग धमाल, कमाल और बेमिसाल खिलाड़ी रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में वनडे के अंदाज से आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सहवाग को साल 2023 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए. उनका टेस्ट में स्ट्राइक-रेट 82.24 का रहा. उन्होंने टेस्ट में 23 सेंचुरी लगाईं. वहीं वनडे में उन्होंने 251 मैचों में 8273 रन बनाए. उनका स्ट्राइक-रेट 104.34 का रहा. वनडे में उन्होंने 15 सेंचुरी लगाईं.

Diana Edulji

डाएना एडुल्जी

महिला क्रिकेटर डाएना एडुल्जी को साल 2023 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. भारतीय टीम की पूर्व कप्तान ने 20 टेस्ट में 404 रन बनाए और 63 विकेट लिए. वहीं 34 वनडे मैचों में 211 रन बनाए और 46 विकेट लिए.

Neetu David
(Image credit- X)

नीतू डेविड

भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर नीतू डेविड ने आईसीसी हॉल ऑफ फेम में 2023 में जगह बनाई. उन्होंने 10 टेस्ट और 97 वनडे खेले. वनडे में उन्होंने 141 और टेस्ट में 41 विकेट लिए.

Dhoni scored a fabulous double-ton against Australia
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अब 2025 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 4876 और 350 वनडे मैचों में 10773 रन बनाए. धोनी ने टेस्ट में 6 और वनडे में 10 शतक लगाए. भारत के इस कप्तान ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

trending this week