×

पहली मुलाकात में सानिया ने नहीं दिया था भाव, छह साल बाद शुरू हुई थी लव स्टोरी, अब 13 साल बाद टूटा रिश्ता

सानिया और शोएब की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी. 2009 में दूसरी मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. एक साल बाद दोनों ने शादी की.

Shoaib and Sania

(Photo credit-Instagram)

शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली है. इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) के रिश्ते को लेकर काफी दिनों से जारी अटकलों पर विराम लग गया है.

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक अब अलग हो चुके हैं. शोएब मलिक ने मॉडल और अभिनेत्री सना जावेद के साथ शादी रचा ली है.

सानिया और शोएब की पहली मुलाकात साल 2003 में हुई थी. एक टीवी शो पर सानिया मिर्जा ने इसका खुलासा किया था. मगर दोनों की लव स्टोरी छह बाद शुरू हुई. सानिया ने शोएब को पहले भाव नहीं दिया, सानिया क्रिकेटर्स की छवि को देखते हुए बचकर रहना चाहती थी.

TRENDING NOW


साल 2009 में दोनों के बीच होबार्ट में दूसरी मुलाकात हुई और इसके बाद दोनों के बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और देखते ही देखते यह प्यार में बदल गया. एक साल बाज साल 2010 में दोनों ने शादी रचाई.

सानिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरू में उन्हें अलग-अलग कल्चर होने के कारण परेशानी भी हुई थी. सानिया हैदराबाद की हैं, वहीं शोएब पंजाबी माहौल में पले बढ़े हैं.

सानिया और शोएब का एक बच्चा इजहान भी है. इजहान की उम्र छह साल की है. शादी के आठ बाद साल सानिया और शोएब माता पिता बने थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सानिया शोएब के अफेयर से परेशान थीं

trending this week