×

SA vs IND: संजू की आंधी, तिलक का तूफान- वॉन्डर्स पर टीम इंडिया वंडर, रिकॉर्ड्स का खड़ा किया पहाड़

भारत की ओर से तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने सेंचुरी लगाई. और इतने रिकॉर्ड बना दिए कि गिनते-गिनते थक जाएंगे.

Tilak Varma Century in SA fourth T20I

Add new Hindi ‹ Cricket Country — WordPress

जोहान्सबर्ग: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की. संजू सैमसन और तिलक वर्मा दोनों ने शतक लगाया. सैमसन ने सीरीज के पहले मैच में सेंचुरी लगाई थी और उसके बाद लगातार दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद उन्होंने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में सेंचुरी ठोकी. वहीं तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार दूसरा शतक ठोका. भारत ने एक विकेट पर 283 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इस पारी में भारतीय टीम ने कई बड़े कीर्तिमान बनाए. एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स पर.

संजू और तिलक की साझेदारी का धमाल

संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 210 रन की पार्टनरशिप हुई. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही यह साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. इतना ही नहीं यह टी20 क्रिकेट में दूसरे या उससे कम विकेट के लिए किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.

दो फुल मेम्बर टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड

भारत ने 1 विकेट पर 283 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज वाकई असहाय नजर आए. यह दो टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 297 रन बनाए थे. अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में 3 विकेट पर 278 रन बनाए थे. साल 2023 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तारोबा में 3 विकेट पर 267 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


सबसे ज्यादा छक्के

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 23 छक्के लगाए. यह फुल मेम्बर्स टीमों के बीच हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हेदराबाद में 2024 में 22, वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 22, और अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में साल 2019 में 22 छक्के लगाए थे.

भारत के स्कोर के रिकॉर्ड

भारत ने इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े स्कोर को भी तोड़ दिया. इससे पहले श्रीलंका ने कीनिया के खिलाफ छह विकेट पर 260 रन बनाए थे. यह भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर है. इससे पहले उसने तीन विकेट पर 237 रन बनाए थे.

भारत के लिए दूसरा सबसे तेज 200

भारत ने इस मैच में सिर्फ 14.1 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए. टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज 200 रन हैं. इससे पहले साल 2023 में भारत ने 14 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में अपने 200 रन पूरे किए थे. टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम ने सबसे तेजी से 200 रन पूरे करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है. उसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 13.5 ओवर में 200 रन पूरे किए थे.

लगातार दो पारियों में शतक

टी20 इंटरनेशनल में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा का नाम भी जुड़ गया. इससे पहले फ्रांस के गुस्ताव मेकॉन, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के अलावा भारत के संजू सैमसन भी ऐसा कर चुके हैं.

पहली बार दो सेंचुरी

टी20 इंटरनेशनल में यह पहली बार हुआ जब दो फुल मेम्बर्स टीमों के बीच हो रहे मुकाबले में दो बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई हो. कुल मिलाकर यह सिर्फ तीसरा मौका था.

trending this week