मुंबई और हैदराबाद का मुकाबला- सारा तेंदुलकर पर था सबका ध्यान

Updated: 2022-05-18 08:18:37 | Edited By: CricketCountry Staff
सारा तेंदुलकर
1/7

सारा तेंदुलकर

मंगलवार को आईपीएल में मुकाबला तो था सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच। लेकिन सुर्खियां बटोर रहीं था सारा तेंदलुकर। मुंबई इंडियंस को इस मैच में तीन रन से हार मिली। इस हार से टूर्नमेंट में मुंबई के भविष्य पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन हैदराबाद के लिए यह जीत जरूर संजीवनी साबित हुई। हैदराबाद को मिली तीन रन की जीत ने टीम के लिए अंतिम चार की हल्की ही सही लेकिन उम्मीद कायम रखी है। लेकिन इस बीच कैमरे की निगाह बार-बार सारा को तलाश ही रही थीं।

सारा ने बढ़ाया मुंबई का हौसला
2/7

सारा ने बढ़ाया मुंबई का हौसला

सारा भी मुंबई के कैंप का हौसला बढ़ा रही थीं। उन्होंने हाथ में मुंबई इंडियंस का झंडा थामा हुआ था और वह टीम की जर्सी में बैठी थीं।

सारा हुईं हैरान
3/7

सारा हुईं हैरान

मुंबई की टीम जब अच्छे शॉट लगातीं तो सारा तालियां बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रही थीं। हालांकि जब 18वें ओवर में टिम डेविड आउट हुए तो सारा को यकीन नहीं हुआ और उन्होंने ऐसा रिऐक्शन दिया।

सोशल मीडिया पर हैं ऐक्टिव
4/7

सोशल मीडिया पर हैं ऐक्टिव

सारा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह लगातार अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है।

बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं
5/7

बॉलिवुड डेब्यू कर सकती हैं

इस बीच यह भी खबर है कि सारा जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू भी कर सकती हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि जल्द ही आप उन्हें फिल्मों में काम करते हुए देख सकते हैं।

यह तस्वीर हुई थी वायरल
6/7

यह तस्वीर हुई थी वायरल

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब इस सीजन में सारा मुंबई की टीम का हौसला बढ़ाने पहुंची हों। वह LSG के खिलाफ मैच में भी मैदान पर आई थीं।

अर्जुन को मौके का इंतजार
7/7

अर्जुन को मौके का इंतजार

मुंबई इंडियंस ने इस बार अर्जुन को 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है। अब चूंकि सीजन का एक ही मैच बचा है ऐसे में उम्मीद है कि अर्जुन को शायद इस सीजन खेलने का मौका मिल जाए।

COMMENTS

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement