×

शिखर धवन ने खरीदा गुरुग्राम में 'सुपर से ऊपर' लग्जरी फ्लैट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

शिखर धवन ने एक नया फ्लैट खरीदा है. और इसकी कीमत काफी चर्चा में है. इस फ्लैट की कीमत और धवन के जीवन में आए नए बदलाव पर खूब बात हो रहीहै. धवन के जीवन में हुआ कुछ नया भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के जीवन में आजकल कुछ नया-नया हो रहा है....

शिखर धवन ने एक नया फ्लैट खरीदा है. और इसकी कीमत काफी चर्चा में है. इस फ्लैट की कीमत और धवन के जीवन में आए नए बदलाव पर खूब बात हो रहीहै.

Shikhar dhawan sophie shine
(Image credit- sophieshine93 Instagram)

धवन के जीवन में हुआ कुछ नया

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के जीवन में आजकल कुछ नया-नया हो रहा है. अपनी पहली पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन की जिंदगी में सोफी शाइन के रूप में नया प्यार आया. और अब उनके जीवन में एक और नया कुछ हुआ है.

धवन का सुपर लग्जरी फ्लैट

धवन ने गुरुग्राम में डीएलएफ सुपर लग्जरी हाइजिंग प्रॉजेक्ट में एक फ्लैट खरीदा है. सीआरई मैट्रिक्स की रिपोर्ट कहती है कि पूर्व क्रिकेटर के इस फ्लैट की कीमत 69 करोड़ रुपये है. रियल एस्टेट डाटा एनालिटक फर्म सीआरई मैट्रिक्स का कहना है उसने रजिस्ट्री के कागजात देखे हैं.

shikhar dhawan
(Image credit- sophieshine93 Instagram)

TRENDING NOW


दिल्ली के रहने वाले हैं धवन

इस रिपोर्ट के मुताबिक मकान बेचने की रजिस्टर्ड एग्रीमेंट की तारीख 4 फरवरी, 2025 है. धवन वैसे दिल्ली के रहने वाले हैं. और उन्होंने अपना घरेलू क्रिकेट भी यहीं से खेला है.

the dahlias

क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

पिछले साल अक्टूबर में भारतीय ओपनर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

कब खेला धवन ने आखिरी मैच

धवन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में किया था. और अपना आखिरी वनडे 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

कैसी है प्रॉपर्टी

पिछले साल अगस्त में डीएलएफ ने 17 एकड़ का ‘The Dahlias’ हरियाणा के गुरुग्राम में लॉन्च किया था. डीएलएफ फेज-5 में स्थित इस प्रॉजेक्ट में 420 अपार्टमेंट और पेंटहाउस हैं.

trending this week