×

IND vs ENG: 50 पारियों में धुआंधार, गिल ने ध्वस्त किया अमला का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शानदार शतक लगाया. इस मैच में उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Shubman Gill Breaks Hashim Amla Record

Shubman Gill Breaks Hashim Amla Record

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई. भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले गिल ने बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में 112 रन की पारी खेली. यह वनडे इंटरनेशनल में उनका सातवां शतक था. गिल ने इसके साथ ही हाशिम अलमा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. वह 50 पारियों बाद वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. देखते हैं कौन हैं 50 पारियों बाद वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज.

शुभमन गिल

भारत के शुभमन गिल ने 112 रन की अपनी पारी में सात छक्के लगाए. वह इसके साथ ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अपनी पहली 50 पारियों में 2587 रन बना लिए हैं.

Hashim Amla former South Africa

हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला गिल से पहले इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे. दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर की पहली 50 पारियों के बाद 2486 रन बनाए थे. यानी गिल अब उनसे 101 रन आगे निकल गए हैं. अमला ने अपने वनडे करियर में 181 मैचों की 178 पारियों में 8113 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


इमाम-उल-हक

पाकिस्तान का यह सलामी बल्लेबाज काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है. उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली 50 पारियों में 2386 रन बनाए थे. बाएं हाथ का इस क्रिकेट ने अपने वनडे करियर का आगाज बहुत अच्छी तरह किया था. इमाम-उल-हक ने अपने वनडे करियर की पहली 50 पारियों में 3138 रन बनाए.

फखर जमां

फखर जमां भी पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. काफी समय से टीम से अंदर-बाहर हो रहे जमां ने चैंपियंस ट्रॉफी की पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई है. इस आक्रामक बल्लेबाज ने वनडे इंटरनेशनल में अपनी पहली 50 पारियों में 2262 रन बनाए थे. फखर जमां ने अपने वनडे करियर में 83 मैचों में 3576 रन बनाए हैं.

शे होप

शे होप ने वनडे क्रिकेट में अपना आगाज बहुत अच्छा किया. वेस्टइंडीज के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने अपने पहले 50 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 2247 रन बनाए थे. अभी तक 133 वनडे इंटरनेशनल मैचो में उन्होंने 5443 रन बनाए हैं.

trending this week