×

सौरव गांगुली से अजिंक्य रहाणे... KKR के सभी कप्तानों की लिस्ट, बतौर कैप्टन कैसा रहा है रिकॉर्ड ?

गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता था.

KKR Captain List

(Image credit- X)

KKR captains records in IPL: भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे. अजिंक्य रहाणे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की जगह लेंगें, जिन्हें पिछले साल टीम ने रिलीज कर दिया था. रहाणे केकेआर के नौवें कप्तान बने हैं. सौरव गांगुली टीम के पहले कप्तान थे. केकेआर के कप्तानों का कैसा रहा है प्रदर्शन…

Sourav Ganguly
(Image credit- X)

सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टूर्नामेट के दो सीजन 2008 और 2010 में केकेआर की कप्तानी की थी. सौरव गांगुली की कप्तानी में केकेआर ने 27 मैच खेले, जिसमें टीम को 13 मैच में जीत और 14 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.

Brendon Mccullam
(Image credit- X)

ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रैंडन मैकुलम ने साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया था. ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी में केकेआर 13 मैच में सिर्फ तीन मैच में जीत दर्ज की. टीम को नौ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई पर खत्म हुआ था.

Gautam Gambhir
(Image credit- X)

TRENDING NOW


गौतम गंभीर

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार (2012 और 2014) आईपीएल का खिताब जीता. गंभीर ने साल 2011-2017 के बीच 122 मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें टीम को 69 मैच में जीत मिली, वहीं टीम ने 51 मुकाबले गंवाए. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका, वहीं एक मैच टाई पर खत्म हुआ.

Jacques Kallis
(Image credit- X)

जैक कैलिस

साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस ने 2011 में दो मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. जैक कैलिस की कप्तानी में कोलकाता की टीम ने एक मैच में जीत दर्ज की, वहीं एक मैच में टीम को हार मिली.

Dinesh karthik
(Image credit- X)

दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 2018-2020 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने 37 मैच खेले, जिसमें टीम को 19 मैच में जीत मिली, जबकि टीम ने 17 मुकाबले गंवाए. एक मैच टाई पर खत्म हुआ था.

Eoin Morgan
(Image credit- X)

इयॉन मोर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन ने 2020-2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली थी. इयॉन मॉर्गन की कप्तानी में केकेआर ने 24 मैच खेले, जिसमें टीम को 11 मुकाबले में जीत और 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ था.

Shreyas Iyer
(Image credit- X)

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने साल 2022-2024 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया. साल 2023 में चोट की वजह से टीम से बाहर रहे. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 29 मैच खेले, जिसमें टीम को 17 मैच में जीत मिली, वहीं 11 मुकाबले टीम ने गंवाए. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया.

Nitish rana
(Image credit- X)

नितीश राणा

नितीश राणा ने साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया था. नितीश राणा के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14 मैच खेले, जिसमें टीम को छह मैच में जीत मिली. आठ मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Ajinkya Rahane kkr captain
(Image credit- X)

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे को कोलकाता नाइट राइडर्स के नौवें कप्तान बने हैं. अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू करने के बाद अब तक कुल 185 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4642 रन बनाए हैं. रहाणे के नाम दो शतक और 30 अर्धशतक है. घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी से प्रभावित करने वाले अजिंक्य रहाणे पर आईपीएल 2025 में नजरें होगी.

trending this week