×

123 साल बाद... साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ऐसा संयोग

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. 2023-25 का यह फाइनल इंग्लैंड की राजधानी लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

South Africa vs Australia

South Africa vs Australia (Cricketcountry.com)

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट की पिछली विजेता है और साउथ अफ्रीका की निगाहें आईसीसी ट्रॉफी का अपना सूखा खत्म करने पर होंगी. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मुकाबले में 123 साल का संयोग बन रहा है.

2023 में ऑस्ट्रेलिया बना था चैंपियन

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल आज से क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर होगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया इस चैंपियनशिप की मौजूदा विजेता है. उसने साल 2023 में लंदन के द ओवल में भारत को हराकर खिताब जीता था. तीसरी बार खेले जा रहे इस फाइनल में भारत पहली बार ही फाइनल तक नहीं पहुंचा है. 2021 में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था.

2024 फाइनल भी हारा था साउथ अफ्रीका

ऑस्ट्रेलिया के पास आईसीसी ट्रॉफी का एक जखीरा है. लेकिन साउथ अफ्रीका कई बार इसके करीब पहुंचकर भी ज्यादातर मौकों पर इससे महरूम ही रही है. साउथ अफ्रीका ने एकमात्र आईसीसी ट्रॉफी 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी. इसके बाद कई मौके आए जब यह टीम खिताब के करीब पहुंची लेकिन आखिरी वक्त पर चूक कर गई. हालिया मिसाल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल की है जहां वह जीत के करीब थी लेकिन भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी.

TRENDING NOW


बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका करेगी कमाल!

अब आज से लॉर्ड्स पर यह जो मुकाबला खेला जाएगा इसे जीतकर तेंबा बावुमा की टीम अपने इस सूखे को खत्म करना चाहेगी. बतौर टेस्ट कप्तान बावुमा का रिकॉर्ड कमाल का है. उनकी अगुआई में प्रोटियस की टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है. नौ टेस्ट मैचों में उन्होंने साउथ अफ्रीका की कप्तानी की है और 8 में उसकी टीम को जीत मिली है. और एक मैच ड्रॉ रहा है.

आखिरी बार 1912 में भिड़े थे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया!

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूट्रल यानी तटस्थ मैदानों पर मुकाबले कम ही होते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें किसी तीसरे देश के मैदानों पर भिड़ी थीं तो वह साल 1912 था. यानी 123 साल बाद ये दोनों टीमें किसी तीसरे देश में भिड़ेंगी. 1912 में दोनों टीमों ने इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच खेले थे. मैनचेस्टर और लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया जीता था. वहीं नॉटिंगम में खेला गया आखिरी मैच ड्रॉ रहा था.

Lords
Lords

कैसा है लॉर्डस पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड

लॉर्ड्स के मैदान की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से 18 जीते और सात हारे वहीं 15 हारे. साउथ अफ्रीका ने यहां 18 मैच खेले हैं इसमें से छह जीते और 8 हारे हैं. वहीं चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

trending this week