×

स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, एक साथ कई दिग्गजों को छोड़ दिया पीछे

ऑस्ट्रेलिया के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है. स्मिथ ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

Steve Smith Create History: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतक जड़ इतिहास रच दिया है. वह लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.

Steve Smith Australia

1. स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की लिस्ट में वॉरेन वॉर्डस्ले को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ के नाम अब लॉर्ड्स के मैदान पर 578 रन दर्ज हो गए हैं.

2. वॉरेन वॉर्डस्ले

स्टीव स्मिथ के पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी वॉरेन वॉर्डस्ले ने लॉर्ड्स के मैदान पर 575 रन ठोके थे. अब हालांकि वह स्टीव स्मिथ से पीछे चले गए हैं.

TRENDING NOW


3. गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी फिल्ड सोबर्स का बल्ला भी लॉर्ड्स के मैदान पर जमकर चलता था. इस कैरेबियाई दिग्गज ने क्रिकेट के मक्का माने जाने वाले लॉर्ड्स पर 571 रन बनाए थे.

4. सर डॉन ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया के दमदार बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का भी बल्ला लॉर्ड्स में काफी चलता था. ब्रैडमैन ने इस ऐतिहासिक मैदान पर बल्ले से 551 रन बनाए थे.

Shivnarayan-Chandrapaul

5. शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने भी लॉर्ड्स के मैदान पर 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. चंद्रपॉल ने इस मैदान पर 512 रन बनाए थे.

trending this week