×

स्टीव स्मिथ बने 10 हजारी- देखें टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले 7 बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. आधुनिक युग के फैब फोर कहे जाने वाले बल्लेबाजों में वह जो रूट के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

Steve Smith Completes 10000 Test Runs

Steve Smith Completes 10000 Test Runs

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दिन उन्होंने एक रन बनाते ही यह मुकाम हासिल किया. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ 9999 रन पर रह गए थे. स्मिथ 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं. स्मिथ पारी के लिहाज से सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. देखते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर.

ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड है. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्ट में अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. ब्रायन लारा ने 111वें टेस्ट की 195वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किए थे.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 122वें टेस्ट मैच की 195वीं पारी में अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. सचिन ने मार्च 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डंस पर अपने 10 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे.

TRENDING NOW


कुमार संगाकारा

श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने भी 195वीं पारी में ही 10 हजार टेस्ट पूरे किए थे. बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना 115वां टेस्ट मैच खेलते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 10वां टेस्ट रन बनाया था.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में अपने करियर का 10 हजारवां टेस्ट रन बनाया था. पोंटिंग ने 118वें टेस्ट मैच की 196वीं पारी में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे.

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 115वें टेस्ट मैच की 205वीं पारी में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं. स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 10 हजारवां रन बनाया.

राहुल द्रविड़

भारत के राहुल द्रविड़ ने अपने करियर के 120वें टेस्ट मैच की 206वीं पारी में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

trending this week