×

सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, तेंबा बावुमा के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी

सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इस सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में हैं. और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है. सूर्या ने किया है कमाल मुंबई इंडियंस ने बुधवार, 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ...

सूर्यकुमार यादव आईपीएल के इस सीजन में जबर्दस्त फॉर्म में हैं. और मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन में उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.

Surya kumar yadav
(Image credit- ipl/bcci)

सूर्या ने किया है कमाल

मुंबई इंडियंस ने बुधवार, 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंद पर 73 रन की पारी खेली. और अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. दिल्ली की टीम 121 रन पर ही सिमट गई. इस पारी के साथ ही सूर्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Surya Naman dhir
(Image credit- IPL/BCCI)

सूर्या ने बनाए हर मैच में रन

सूर्या की यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि आईपीएल के इस सीजन के अभी तक खेले गए सभी 13 मैचों में उन्होंने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. सूर्या से पहले टी20 क्रिकेट में ऐसा सिर्फ एक बल्लेबाज ने किया है.

temba-bavuma

TRENDING NOW


पहले सिर्फ बावुमा ने किया है यह काम

साउथ अफ्रीका तेंबा बावुमा वह इकलौते बल्लेबाज थे जिन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 13 मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हों. उन्होंने साल 2019-2020 के बीच ऐसा किया था. और अब मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम भी इसमें जुड़ गया है.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

औसत और स्ट्राइक-रेट का गजब का मेल

सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में 583 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनका बल्लेबाजी औसत 72.87 का है और स्ट्राइक-रेट 170.46 का रहा है.

South Africa vs Australia match preview champions trophy 2025
South Africa vs Australia match preview champions trophy 2025

कब बनाए थे बावुमा ने ये रन

बावुमा की बात करें तो उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिलकर यह रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने उस साल बहुत ही निरंतरता से रन बनाए थे. अब सूर्या उनके साथ है और पंजाब किंग्स के साथ अगले मैच में उनके पास इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

IPL में मुकाबला है कड़ा

सूर्यकुमार यादव की यह पारी इस वजह से भी खास है क्योंकि उन्होंने यह दुनिया की सबसे मुश्किल कहे जाने वाले टी20 टूर्नामेंट, आईपीएल में बनाए हैं.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आखिरी दो ओवरों में खूब धुनाई

मैच के बाद सूर्या ने कहा कि किसी एक खिलाड़ी को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी तो मैंने की. और साथ ही हमें 15-20 रन के ओवर चाहिए थे जो हमें आखिर में आकर मिले.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई का आखिरी मैच

मुंबई इंडियंस का आखिरी लीग मैच 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा. और तब सभी नजरें सूर्यकुमार यादव पर होंगी. और उनके पास पूरा मौका होगा कि वह तेंबा बावुमा को पीछे छोड़कर यह कीर्तिमान पूरी तरह अपने नाम कर लें.

trending this week