×

तीन मैच में 19 विकेट, रणजी ट्रॉफी में चमका प्रीति जिंटा की टीम का सितारा

रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाड़ी तनय त्यागराजन ने धमाल मचा दिया है, तनय ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए सिक्किम की पारी को सिर्फ 79 रन पर समेट दिया.

Tanay Thyagarajan

(Photo-Twitter)

हैदराबाद और सिक्किम की टीम रणजी ट्रॉफी में आमने-सामने है. इस मैच में हैदराबाद के गेंदबाज तनय त्यागराजन (Tanay Thyagarajan) ने गेंदबाजी से प्रभावित किया है.

रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाड़ी तनय त्यागराजन (Tanay Thyagarajan) ने धमाल मचा दिया है, तनय ने गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए सिक्किम की पारी को सिर्फ 79 रन पर समेट दिया.

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में तिलक वर्मा की कप्तानी में हैदराबाद की टीम की तरफ से खेलते हुए तनय त्यागराजन अब तक 3 मैचों की 5 पारियों में 19 विकेट चटका चुके हैं.

TRENDING NOW


हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में सिक्किम के खिलाफ मैच में उन्होंने 6.4 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 6 विकेट लिए. इससे पहले नागालैंड के खिलाफ उन्होंने आठ विकेट जबकि मेघालय के खिलाफ पांच चटकाए थे.

28 साल के तनय त्यागराजन बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते हैं. 17 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने 450 रन बनाए हैं, वहीं 53 विकेट लिए हैं. वहीं लिस्ट ए के 24 मैच में उनके नाम 177 रन और 21 विकेट है.

पंजाब किंग्स ने तनय त्यागराजन को बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा था. प्रीति जिंटा की टीम कौड़ियों के दाम में हीरा मिल गया है. आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी पर नजरें होगी.

trending this week