×

काव्या मारन ने IPL AUCTION में कर लिया 'घाटे का सौदा', इन 4 खिलाड़ियों पर डूबे इतने करोड़ रुपये

काव्या मारन ने बड़ी उम्मीदों से इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन वे आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. और इससे उनका करोड़ों का नुकसान हो रहा है.

IPL ऑक्शन में फ्रैंचाइजी के मालिक ऐसी टीम बनाने की कोशिश करते हैं जो उन्हें जीत दिला सके. उन्हें चैंपियन बनाए. इसके लिए वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च करने से नहीं हिचकतीं. उनकी कोशिश होती है कि वे जो पैसा खर्च करें उसका फायदा टीम को पहुंचे. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. या जिन्हें रीटेन किया जाता है, वे टीम को उतना फायदा नहीं पहुंचा पाते. लेकिन हैदराबाद की टीम को इसमें काफी नुकसान हो गया लगता है.

SRH Retainers
किसके लिए चलाएगी काव्या मारन की टीम RTM का तीर

सनराइजर्स के करोड़ों डूबे

ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन के साथ हो रहा है. काव्या की टीम बीते सीजन में फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन इस बार वह लगातार चार मैच हार चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी 10वें नंबर पर है. काव्या ने चार खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए और वे अब उन्हें फायदा नहीं पहुंचा पा रहे हैं. इन 4 खिलाड़ियों पर टीम को 57.25 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया लगता है.

Gujarat Titans

गुजरात ने सात विकेट से हराया

टीम को रविवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने सात विकेट से मात दी. टीम की यह लगातार चौथी हार है. हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 152 का स्कोर बनाया. और इसके जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

TRENDING NOW


पिछले सीजन में फाइनल में हारी थी सनराइजर्स की टीम

बीते सीजन में सनराइजर्स की टीम को फाइनल में हार मिली थी. टीम के खेलने के तरीके की खूब तारीफ हो रही थी. इस सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम ने 280 से ज्यादा का स्कोर बनाकर दिखाया था कि टीम किस अंदाज में खेलने वाली है. लेकिन इसके बाद लगातार चार मैच में टीम के खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं. टीम की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैटिंग है लेकिन वह उम्मीदों पर लगातार खरी नहीं उतरी है.

Abhishek Sharma

फिसड्डी साबित हो रहे हैं ये खिलाड़ी

टीम के 4 खिलाड़ी जिसने उनसे बड़ी उम्मीदों के साथ अपने साथ जोड़ा था. वे पहले मैच के बाद कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. टीम के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बीते सीजन में धमाल कर दिया था. लेकिन इस बार वे कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. वहीं तीसरे बल्लेबाज ईशान किशन हैं. ईशान ने पहले मैच में सेंचुरी लगाई लेकिन उसके बाद वह फिसड्डी साबित हुए. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी अभी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. 4 पर टीम के कई करोड़ रुपयों का रिटर्न नहीं आया है.

Pat Cummins srh
(Image credit- X)

कमिंस भी नहीं उतर रहे उम्मीदों पर खरे

कमिंस की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी भी 11.16 का रहा है. यानी न वह सिर्फ महंगे साबित हो रहे हैं बल्कि विकेट लेने में भी असफल रहे हैं. हालांकि बल्ले से वह बीच-बीच में योगदान दे रहे हैं.

Pat-cummins
(Image credit- X)

कितने में किया रीटेन

पैट कमिंस टीम के कप्तान हैं उन्हें टीम ने 18 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. अभिषेक और हेड को टीम ने 14-14 करोड़ रुपये में रीटेन किया था. वहीं ईशान किशन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीम 11.25 करोड़ रुपये खर्च किए थे. बाएं हाथ के इन तीनों बल्लेबाजों को जल्दी ही रंग में आना होगा वरना टीम के लिए आगे का सफर मुश्किल हो जाएगा.

trending this week