×

ODI में बिना सिक्स लगाए शतक जड़ने वाले टॉप-5 बैटर्स, लिस्ट में एक भारतीय

वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे शतक भी रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज ने एक भी छक्का नहीं लगाया. ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज लिस्ट में टॉप पर हैं.

Century without Six

(Image credit- ICC X)

Centuries without hitting a six in ODIs: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है , वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (534 विकेट) टॉप पर हैं. वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे शतक भी रहे हैं, जिसमें बल्लेबाज ने एक भी छक्का नहीं लगाया. ODI में बिना छक्का लगाए शतक बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स के बारे में जानते हैं.

01. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 रन की पारी खेली थी, इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था. उन्होंने 136 गेंदों का सामना किया और 24 चौकों के साथ 173 रन बनाए. (Image credit- ICC X)

02. तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान दूसरे नंबर पर हैं. दिलशान ने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ 146 गेंद में नाबाद 161 रन की पारी खेली थी. इस पारी में भी एक छक्का नहीं लगा था. दिलशान ने इस पारी में कुल 22 चौके जड़े थे. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW

03. हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. हाशिम अमला ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ142 गेंद में 153 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए थे, उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं आया था. (Image credit- ICC X)

04. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ 143 गेंद में 153 रन की पारी खेली थी. इस पारी में लारा ने एक भी छक्का नहीं लगाया था. ब्रायन लारा के बल्ले से 21 चौके आए थे. (Image credit- ICC X)

05. सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी यह कारनामा कर चुके हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में नामीबिया के खिलाफ 151 गेंद में 152 रन बनाए थे, सचिन के बल्ले से इस पारी में एक भी छक्का नहीं लगा था, उन्होंने कुल 18 चौके जड़े थे. (Image credit- ICC X)

trending this week