×

टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले टॉप 5 फील्डर्स, स्टीव स्मिथ की हुई एंट्री

SL vs AUS: स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी की खूब चर्चा होती है. लेकिन वह उतने ही कमाल के फील्डर भी हैं. स्मिथ अब बतौर फील्डर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच करने वाले खिलाड़ी हैं.

Most Catches in Test Cricket Rahul Dravid Tops The List

Most Catches in Test Cricket Rahul Dravid Tops The List

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए. उन्होंने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा जिन्होंने कुल 196 टेस्ट कैच पकड़े थे. जी, इसमें विकेटकीपर शामिल नहीं हैं. स्मिथ अब टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल हैं.

राहुल द्रविड़

नंबर एक के पायदान पर भारत के राहुल द्रविड़ ही हैं. इस महान खिलाड़ी ने बल्ले से तो कई कीर्तिमान बनाए ही साथ ही फील्डिंग में भी कमाल किया. उन्हें द वॉल कहा जाता था. और यह बात सिर्फ उनकी बल्लेबाजी तक ही सीमित नहीं रही. द्रविड़ ने 164 मैचों में 210 कैच किए. यानी हर मैच में करीब 0.7 कैच. द्रविड़ किसी भी पोजिशन पर फील्डिंग कर सकते थे. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में जहां तक बात स्लिप में फील्डिंग की आती है तो द्रविड़ बेहतरीन थे. भारत की घूमती पिचों पर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की गेंदों पर स्लिप में फील्डिंग करना आसान नहीं होता. लेकिन द्रविड़ ने यह काम बखूबी किया है. वह नॉन-विकेटकीपर की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्डर हैं.

जो रूट

इस इंग्लिश बल्लेबाज को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ में गिना जाने लगा है. बल्ले से यह बहुत ही कमाल का खेल दिखा रहे हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 36 सेंचुरी लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर का रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बड़ा दावेदार उन्हें ही माना जा रहा है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2012 में डेब्यू किया और वह बल्ले और फील्डिंग दोनों में अपना नाम कमा रहे हैं. दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज भी रूट की तकनीक के सामने आजकल उन्नीस ही साबित हो रहे हैं. इसके साथ ही वह कमाल के फील्डर भी हैं. राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब यही खिलाड़ी है. 152 मैचों में 207 कैच कर चुके रूट ने हर पारी में करीब 0.72 के औसत से कैच किए हैं.

TRENDING NOW


महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इतिहास के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार जयवर्धने का नाम भी 200 से ज्यादा कैच करने वाले फील्डर्स में है. इस खिलाड़ी ने 149 मैचों में 205 कैच किए हैं. कमाल के बल्लेबाज रहे जयवर्धने ने फील्डिंग में भी रिकॉर्ड बनाया. वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट कैच करने वाले नॉन-विकेटकीपर हैं. उनकी बल्लेबाजी में नैसर्गिकता और आक्रमकता का मेल था. मुरलीधरन जैसे गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी तो मुश्किल होती ही थी लेकिन फील्डिंग भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं होती. और जयवर्धने ने यह काम खूब किया है. हर पारी में उनका कैच करने का दर 0.76 के करीब है.

जैक कालिस

बेहतरीन बल्लेबाज, बेहतरीन गेंदबाज और बेहतरीन फील्डर. कुल मिलाकर जैक कालिस एक परफेक्ट ऑलराउंडर थे. 13 हजार से ज्यादा टेस्ट रन, 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट और 200 टेस्ट कैच. यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में और दूसरा खिलाड़ी नहीं कर पाया है. दो दशक दुनिया ने साउथ अफ्रीका से आए इस कमाल के क्रिकेटर को देखा. 166 टेस्ट मैचों में 200 कैच पकड़ने वाले कैलिस आंकड़ों के मामले में दुनिया के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ अब रिकी पोंटिंग से ऊपर आ गए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच करने वाले खिलाड़ी हैं. 116वें मैच में उनके नाम 197 कैच हैं. और इस लिस्ट में इजाफा होगा. एक पारी में सबसे ज्यादा उन्होंने पांच कैच किए हैं. वहीं हर पारी में कैच करने का औसत 0.9 के आसपास है. यानी लगभग हर पारी में उनके नाम एक कैच है. स्लिप हो या करीब फील्डिंग- स्मिथ हर जगह बेमिसाल हैं.

trending this week