×

बाएं हाथ के टॉप-5 बल्लेबाज, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

Kumar Sangakkara

International Left-handers day: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

01. कुमार संगकारा

श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. कुमार संगकारा ने 2000-2015 के बीच 594 मैच में 46.77 की औसत से 28016 रन बनाए हैं. संगकारा के नाम 63 शतक और 153 अर्धशतक है. (Image credit-ICC X)

02. ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. ब्रायन लारा ने 1990 से 2007 के बीच 430 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.28 की औसत से 22358 रन बनाए हैं. ब्रायन लारा के नाम 53 शतक और 111 अर्धशतक है. ब्रायन लारा के नाम टेस्ट में नाबाद 400 रन की पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड है. (Image credit-ICC X)

TRENDING NOW


03. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या 1989 से 2011 के बीच 586 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जयसूर्या के नाम 34.14 की औसत से 21032 रन है और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जयसूर्या के नाम टेस्ट क्रिकेट में 42 शतक और 103 अर्धशतक है. (Image credit- @eOrganiser X)

04. शिवनारायण चंद्रपाल

वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज के लिए 1994 से 2015 के बीच 454 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 45.72 की औसत से 20988 रन है. चंद्रपाल के नाम टेस्ट में 41 शतक और 125 अर्धशतक है. (Image credit-ICC X)

05. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 1990-2021 के बीच 483 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. गेल के नाम 42 शतक और 105 अर्धशतक के साथ 19593 रन है. गेल का औसत 37.97 का है. गेल टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रुप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. (Image credit-ICC X)

trending this week