×

आईपीएल के पांच मुकाबले, जब एक विकेट से जीती टीम, फैंस की थम गई थी सांसें

आईपीएल 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले गया मैच काफी रोमांचक रहा. आशुतोष शर्मा की पारी से दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में मुकाबले को अपने नाम किया.

One wicket victory in Ipl

(Image credit- X)

One wicket victory in IPL: आईपीएल में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक विकेट से अपने नाम किया. आईपीएल में पांच बार ऐसा हुआ है, जब टीम को एक विकेट से जीत मिली है. सभी मैच में रोमांच चरम पर था और फैंस की सांसे थम गई थी.

KKR
(Image credit- X)

01. केकेआर ने पंजाब को हराया (साल 2015)

साल 2015 में आईपीएल में पहली बार केकेआर की टीम को एक विकेट से जीत मिली थी. केकेआर के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने 184 रन का टारगेट रखा था. केकेआर की टीम शुरुआत में विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, मगर आंद्रे रसेल और युसुफ पठान के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई और मैच में रोमांच आया. आखिरी ओवर में केकेआर को आठ रन बनाने थे, ब्रैड हॉग और पीयूष चावला आखिरी ओवर में आउट हो गए, मगर सुनील नारायण ने उमेश यादव के साथ मिलकर इस मैच में केकेआर को एक विकेट से जीत दिलाई.

CSK
(Image credit- X)

02. सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराया (साल 2018)

आईपीएल 2018 के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था. 166 रन के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 75 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद छक्के और चौकों की बरसात करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में चेन्नई को सात रन चाहिए थे और एक ही विकेट बाकी थे. चोट से जूझ रहे केदार जाधव मैदान में उतरे और अंतिम ओवर में एक छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.

SRH
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. एसआरएच ने मुंबई इंडियंस को हराया (साल 2018)

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा था. पहले छह ओवर में एसआरएच ने छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए थे, लेकिन मिडिल ओवर्स में टीम लड़खड़ा गई. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 11 रन बनाने थे और सिर्फ एक विकेट शेष थे. दीपक हूडा और बिली स्टान्लेक ने बेन कटिंग के ओवर्स में टारगेट को हासिल कर लिया. बिली स्टान्लेक ने आखिरी बॉल पर चौका लगाकर मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद के नाम किया.

LSG
(Image credit- X)

04. एलएसजी ने आरसीबी को हराया (साल 2023)

आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था, 23 रन पर एलएसजी के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. मगर इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने 30 गेंद पर 65 रन, निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 और आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 30 रन बनाए. अंतिम पांच गेंदों में एलएसजी को चार रन चाहिए थे और तीन विकेट बाकी थे, मगर इस ओवर में मार्क वुड और जयदेव उनादकट आउट हो गए. आखिरी गेंद पर आरसीबी के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने फंबल किया और एलएसजी की टीम ने एक विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया

DC
(Image credit- X)

05. दिल्ली कैपिटल्स ने एलएसजी को हराया (साल 2025)

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एक विकेट से जीत मिली. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 113 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दियए थे. आशुतोष शर्मा (31 गेंद में 66 रन नाबाद) और विपराज निगम (15 बॉल में 39 रन) की विस्फोटक पारी खेली, जिससे दिल्ली ने वापसी की. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए छह रन बनाने थे. आशुतोष शर्मा और मोहित शर्मा की जोड़ी ने टीम को एक विकेट से मैच में जीत दिलाई.

trending this week